सिद्धार्थ मल्होत्रा का हाथी संग Video वायरल, यूजर्स बोले- शर्म आनी चाहिए! जाने पूरा मामला

0

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म परम सुंदरी को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक हाथी को पानी पिलाते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं और कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

क्या है वायरल वीडियो में?

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कुछ झलकियां शेयर की थीं। इन्हीं में से एक वीडियो में वे हाथ में पानी का ग्लास पकड़े नजर आते हैं। वीडियो में पहले वो खुद पानी पीते हैं और फिर बचे हुए पानी को हाथी के मुंह में डालते हैं। पानी पिलाने के बाद वो मुस्कुराते हुए कहते हैं- “चियर्स, गुड गर्ल।”

यूजर्स क्यों भड़के?

वीडियो सामने आते ही कई लोगों ने इस पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि हाथी को गणपति बप्पा का स्वरूप माना जाता है और उसे जूठा पानी पिलाना सही नहीं है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- “वो गणपति बप्पा का रूप है और आप उसको जूठा पानी पिला रहे हो। शर्म आनी चाहिए।” वहीं, एक अन्य यूजर ने गुस्से वाला इमोजी बनाते हुए लिखा- “भाई इतना तो पता होना चाहिए कि हाथी को कभी जूठा पानी नहीं पिलाना चाहिए।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)


फिल्म परम सुंदरी की चर्चा

बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म परम सुंदरी के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर नजर आ रही हैं। फिल्म रिलीज हो चुकी है और इसके खूबसूरत लोकेशंस व रोमांटिक गानों की खूब चर्चा हो रही है। हालांकि, हाथी संग वायरल हुआ वीडियो फिलहाल उनके लिए विवाद का कारण बन गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.