Sitapur : सीतापुर में घाघरा नदी का कहर: विद्यालय और दर्जनों घर पानी में समाए

0


सीतापुर जनपद के रामपुर मथुरा ब्लॉक के शुकुल पुरवा गांव में घाघरा नदी के कटान ने एक बड़ी त्रासदी खड़ी कर दी है। ग्राम पंचायत शुकुल पुरवा स्थित कंपोजिट विद्यालय पानी में पूरी तरह समा गया, जिसमें करीब 246 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। विद्यालय के साथ ही सैकड़ों बीघा उपजाऊ भूमि और ग्राम पंचायत के तीन मजरे कुन्ना पुरवा, रामरूप पुरवा और लोधन पुरवा का अस्तित्व पूरी तरह समाप्त हो गया है।

नदी कटान की वजह से कई घरो में पानी घुस गया, जिससे दर्जनों परिवार पूरी तरह बेघर हो गए हैं। ग्रामीणों ने इस घटना के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। भयभीत ग्रामीण लगातार हो रहे कटान से सहमे हुए हैं और सुरक्षित स्थानों की तलाश में जुटे हैं।

बेघर हुए परिवारों तक अब तक कोई ठोस राहत सामग्री नहीं पहुंच पाई है। प्रशासन की ओर से केवल तिरपाल की व्यवस्था कराई जा रही है। तहसील प्रशासन ने लेखपाल को मौके पर भेजकर नुकसान और हालात का आकलन करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हालात और गंभीर हो सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.