वाराणसी : कमरे में चारपायी पर सोई वृद्धा को सांप ने डंसा, मौत
वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमौली (भगतुआ) निवासी हीरामनी देवी (75 वर्ष) को सांप ने डंस लिया। परिजन आननफानन में उन्हें अस्पताल ले गए। हालांकि चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
हीरामनी देवी रोज की तरह रात को कमरे में चारपाई पर सो रही थीं। रात्रि लगभग दो बजे अचानक उन्हें बेचैनी और घबराहट महसूस हुई, जिसके बाद परिजन तुरंत उनके पास पहुंचे। पास जाकर देखने पर उनके माथे पर दो जगह सर्पदंश जैसे निशान दिखाई दिए।
परिजनों ने बिना समय गंवाए उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। हीरामनी देवी की मृत्यु से परिजनों को सदमा लगा है।