तो अब X पर भी जमीन विवाद का मामला खुद देखेंगे मंत्री दीपक बिरुआ, संज्ञान लेने की भी दी गारंटी

Ranchi: परिवहन, राजस्व और भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरुआ ने एक अलग पहल की है. खासकर जमीन विवाद के निष्पादन मामले में. अब वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी भूमि विवाद मामले को देखेंगे. इस पर संज्ञान लिये जाने का भी भरोसा दिया है. इस बारे में उन्होंने “X” पर भी जानकारी साझा की है. कहा है कि आप सभी से प्रार्थना और निवेदन है कि भूमि से संबंधित जितना भी आवेदन हो, वो मुझे “X” के मैसेज में भेजें. बहुत जल्द एक नंबर साझा करूंगा जिससे भूमि सम्बन्धित शिकायत हो. सभी समाजसेवी बंधु जो मामला आपसे संबंधित हो या सामाजिक, वो एक ही व्यक्ति जिम्मेदारी लेते हुए करे. इतने लोग एक मामले को उठाते हैं कि संबंधित कार्य होने के पूर्ण भी पोस्ट करते हैं. हम सभी सेवक हैं. अगर सिर्फ सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहना कार्य है तो मेरा निवेदन है कि पोस्ट करने के पहले आप संबंधित व्यक्ति से मिलें. कोई मामला हो तो वार्तालाप कराएं, समाधान होगा. यह हेमंत सोरेनजी की टीम है. संज्ञान भी लेगी समाधान भी होगा.