रामनगर में एसओजी की ताबड़तोड़ कार्रवाई, तेल कटिंग के अवैध धंधे का भांडाफोड़, 8 गिरफ्तार
वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे तेल कटिंग के अवैध धंधे पर वाराणासी कमिश्नरेट की एसओजी-2 ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर डीसीपी क्राइम सरवणन टी के निर्देशन में एसीपी कोतवाली अतुल अंजान त्रिपाठी और एसओजी 2 की टीम ने टेंगरा मोड़ के पास इंडियन आयल के टैंकर से सील तोड़कर तेल चोरी करने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी में टैंकर चालक भी शामिल
पकड़े गए आरोपियों में दोनों टैंकर चालक भी शामिल हैं। मौके पर इंडियन आयल के अधिकारी और जिला आपूर्ति अधिकारी भी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। बरामदगी के दौरान कुल 36,200 रुपये नगद भी जब्त किए गए हैं।

तेल कटिंग का खेल काफी समय से चल रहा था
सूत्रों के अनुसार रामनगर में तेल कटिंग का यह खेल लंबे समय से चोरी-छिपे चल रहा था। डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि जहां कहीं भी तेल कटिंग के प्रयास किए जा रहे हैं, उनपर भी जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व में भी हुई थी कार्रवाई
पूर्व में इस मामले में एसीपी कोतवाली अमित पाण्डेय ने भी कार्रवाई की थी, जिसके बाद डीजल चोरों का एक बड़ा सिंडिकेट प्रभावित हुआ था। लेकिन उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया और चोरी का खेल फिर से शुरू हो गया था। आज एसओजी 2 ने इस खेल का फिर से भांडाफोड़ कर पूरे इलाके में कानून का संदेश दिया है।

आगामी कार्रवाई
वाराणसी पुलिस ने चेतावनी दी है कि तेल कटिंग और डीजल चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार निगरानी रखी जाएगी और किसी भी तरह की अनियमित गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

