सोनम रघुवंशी जेल में किन दो लोगों से मिलना चाहती है? दोनों के नाम आए सामने, तीन बार फोन पर बात भी कर चुकी हैं
Raja Raghuwanshi Murder Case: सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी ने शिलांग जेल प्रशासन से दो लोगों से मिलने की इच्छा जाहिर की है. बताया जा रहा है कि इनमें से उसके पिता देवी सिंह और भाई गोविंद रघुवंशी है
Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. मेघालय पुलिस ने अब तक इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी सोनम रघुवंशी शिलांग जेल में बंद है. हत्या की जांच के लिए गठित SIT आरोपियों से पूछताछ कर रही है. अब सोनम ने जेल प्रशासन से दो लोगों से मिलने की इच्छा जाहिर की है.
इन दो लोगों से मिलना चाहती है सोनम
सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी ने शिलांग जेल प्रशासन से दो लोगों से मिलने की इच्छा जाहिर की है. बताया जा रहा है कि इनमें से उसके पिता देवी सिंह और भाई गोविंद रघुवंशी है. जेल प्रशासन ने सोनम को हफ्ते में एक बार फोन पर बात करने की इजाजत दी है. अब तक उसने घर पर तीन बार बात की है. ऐसा बताया जा रहा है कि सोनम से मिलने के लिए उसके पिता और भाई दोनों शिलांग जा सकते हैं.
Raja Raghuvanshi Case : कैदियों के साथ घुल मिल रही सोनम, जेल में सीख रही मेघालय की भाषा #rajaraghuvanshi #SonamRaghuvanshi #Meghalaya @rasika_pandey #VistaarNews pic.twitter.com/YqhdQ1iPod
— Vistaar News (@VistaarNews) July 15, 2025
जमानत याचिका दायर करेगा शिलोम जेम्स
राजा हत्याकांड के आरोपियों में से लोकेंद्र तोमर और बलवीर को कोर्ट ने जमानत दे दी है. अब इसके बाद प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स न्यायालय में जमानत याचिका लगाने की तैयारी में है. शिलोम वहीं शख्स है जिसने सोनम रघुवंशी को इंदौर में छिपाने के लिए फ्लैट किराये पर लिया था. जेम्स ने ही सोनम के बैग को रतलाम स्थित ससुराल में छिपाकर रखा था. इस बैग में पुलिस को जेवर और पैसे मिले थे.
ये भी पढ़ें: Bhopal: कांग्रेस जिलाध्यक्षों को लेकर पीसी शर्मा ने दिया बड़ा बयान, इस दिन जारी होगी लिस्ट
जेल में खासी और गारो भाषा सीख रही सोनम
बताया जा रहा है कि सोनम पहले शिलांग जेल में गुमशुम रहा करती थी. बाद में वह अन्य कैदियों से बात करने लगी. हिंदी और टूटी-फूटी इंग्लिश में बात करने लगी है. अब सोनम मेघालय की खासी और गारो भाषा सीखने का प्रयास कर रही है.