Election: बिहार चुनाव के बीच सपा नेता आईपी सिंह का बड़ा बयान, ‘कमल मुरझा रहा है, चिराग बुझ रहा है’

0


बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान गुरुवार सुबह से जारी है। सुबह के चार घंटों में ही 27.65% से अधिक वोटिंग दर्ज की गई है। लालू प्रसाद यादव के परिवार ने वोट डालकर अपने समर्थकों में उत्साह भर दिया, वहीं एनडीए गठबंधन भी वोटरों को बूथ तक लाने के लिए पूरी ताकत झोंके हुए है। इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आई.पी. सिंह का एक बयान सोशल मीडिया पर सियासी हलचल पैदा कर गया है।

आईपी सिंह का ट्वीट बना सियासी बहस का केंद्र

सपा नेता आई.पी. सिंह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा — “लालटेन जल रही है, कमल मुरझा रहा है, चिराग बुझ रहा है और तीर आसमान में चल रही है।” इस ट्वीट को लेकर बिहार की सियासत में तूफान खड़ा हो गया है। सिंह ने अपने इस बयान के जरिए राजद, जेडीयू और इंडिया गठबंधन की मजबूती, वहीं बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की कमजोरी का दावा किया है।

ट्वीट का राजनीतिक अर्थ

आई.पी. सिंह के इस बयान में इस्तेमाल किए गए प्रतीक राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्हों को दर्शाते हैं —

लालटेन  : राजद (राष्ट्रीय जनता दल) – यानी महागठबंधन आगे बढ़ रहा है।

कमल 🌸 : भाजपा – यानी बीजेपी पिछड़ रही है।

चिराग 💡 : लोजपा (चिराग पासवान की पार्टी) – यानी लोजपा की स्थिति कमजोर है।

तीर 🏹 : जेडीयू (नीतीश कुमार की पार्टी) – यानी जेडीयू का प्रदर्शन बेहतर है।

सपा नेता के इस बयान को महागठबंधन के संभावित बढ़त के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

अखिलेश यादव समेत कई सपा नेता कर रहे हैं प्रचार

बिहार चुनाव में इंडिया गठबंधन को काफी उम्मीदें हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव, और इकरा हसन समेत समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता बिहार में चुनावी प्रचार अभियान में जुटे हैं। सपा का मानना है कि विपक्षी एकता से एनडीए को इस बार कड़ी टक्कर मिलेगी।

बिहार में मतदान का हाल

राज्य के कई हिस्सों में मतदान सुबह से ही उत्साहपूर्ण माहौल में जारी है। बेगूसराय, सीवान, मुजफ्फरपुर, और गया जैसे जिलों में बड़ी संख्या में मतदाता बूथों तक पहुंचे।

कई सीटों पर रोचक मुकाबले

  • पहले चरण की वोटिंग में कई सीटों पर मुकाबला बेहद दिलचस्प है —
  • मोकामा सीट पर बाहुबली अनंत सिंह और सूरजभान सिंह की पत्नी के बीच सीधा मुकाबला है।
  • अनंत सिंह फिलहाल दुलारचंद हत्याकांड में जेल में बंद हैं, लेकिन उनके समर्थक अब भी सक्रिय हैं।
  • वहीं, जेडीयू और आरजेडी के उम्मीदवारों के बीच भी कई जगह सीधी टक्कर देखने को मिल रही है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

  • चुनाव आयोग के निर्देश पर पूरे बिहार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
  • पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टीमें बूथों पर तैनात हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
  • महिलाओं और बुजुर्गों के लिए विशेष बूथ व्यवस्था भी की गई है।

चुनावी माहौल में बढ़ी सियासी गर्मी

सपा नेता आईपी सिंह का बयान ऐसे समय आया है जब एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि सपा नेता के इस दावे का जमीनी हकीकत पर कितना असर पड़ता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.