वाराणसी: लड्डू गोपाल जी की भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

0


वाराणसी : हरे कृष्ण हरे राम संकीर्तन सोसाइटी के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का तीन दिवसीय महोत्सव को अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी (विद्यापीठ के सामने) से श्री लड्डू गोपाल जी की भव्य शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। यह शोभायात्रा देशभक्ति और भक्ति के रंगों में रंगी थी, जिसमें भक्तों ने वैष्णव परिधान में ‘हरे कृष्ण हरे राम’ महामंत्र का कीर्तन करते हुए नाचते-झूमते बैंड-बाजे के साथ हिस्सा लिया।

शोभायात्रा का भव्य आयोजन

शोभायात्रा में के.एल. मेमोरियल स्कूल, निराला नगर के छात्रों ने सामाजिक और धार्मिक संदेशों वाली पट्टिकाओं के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ भक्तों की टोली ‘हरे कृष्ण’ महामंत्र का कीर्तन करती हुई आगे बढ़ी। भारत माता की झांकी ने सभी का मन मोह लिया। शोभायात्रा का समापन माहेश्वरी भवन, महमूरगंज में श्री श्री राधा गोविंद देव जी, श्री जगन्नाथ देव, श्री बलदेव जी, और सुभद्रा महारानी के विग्रहों की स्थापना और आरती के साथ हुआ। ये विग्रह तीन दिनों तक माहेश्वरी भवन में विराजमान रहेंगे।

वाराणसी: लड्डू गोपाल जी की भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

प्रथम दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम

प्रथम दिन के द्वितीय चरण में सायंकाल 6:00 बजे तुलसी महारानी की आरती “तुलसी कृष्ण प्रेयसी नमो नमः” के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके बाद  श्री राधा रानी, चैतन्य महाप्रभु, और श्री नृसिंह भगवान की भावपूर्ण आरती हुई। भक्तों ने ‘हरे कृष्ण’ महामंत्र के कीर्तन में नाचते-गाते हिस्सा लिया। भजनों की प्रस्तुति में गोपी प्रभु जी, श्री गुलाब प्रभु जी, श्री राघवेंद्र प्रभु जी, प्रियंवदा देवी, रति देवी, पद्म मंजरी देवी, और अशोक प्रभु जी ऐश्वर्या ने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। भक्तिन आद्या की नृत्य नाटिका ने गोकुल और बृजधाम की सजीव छटा प्रस्तुत की।

वाराणसी: लड्डू गोपाल जी की भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

आगामी कार्यक्रम

मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि 16 अगस्त 2025 को भी समारोह दो चरणों में होगा। सायंकाल 6:00 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा, जिसका संचालन महामंत्री श्री मुकेश प्रभु जी करेंगे। रात्रि 10:30 बजे से लड्डू गोपाल जी का पंचामृत से अभिषेक होगा, जिसमें सभी भक्त हिस्सा लेंगे। इसके बाद 108 व्यंजनों का भोग अर्पित किया जाएगा। रात्रि 12:00 बजे भगवान की महा आरती होगी, तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा।

वाराणसी: लड्डू गोपाल जी की भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

यह तीन दिवसीय आयोजन भक्ति, देशभक्ति, और सांस्कृतिक एकता का अनूठा संगम है, जो काशी की धरती पर श्रीकृष्ण के प्राकट्य को भव्यता के साथ स्मरण करता है।

वाराणसी: लड्डू गोपाल जी की भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

वाराणसी: लड्डू गोपाल जी की भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव



Leave A Reply

Your email address will not be published.