सुकमा IED ब्लास्ट: शहीद ASP आकाश गिरपुंजे केस में बड़ी कामयाबी, नक्सली संगठन का RPC अध्यक्ष गिरफ्तार

0


Sukma News: सुकमा IED ब्लास्ट में शहीद हुए ASP आकाश गिरपुंजे केस में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. SIA ने इस ब्लास्ट में शामिल आरोपी और नक्सली संगठन के RPC अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है.

नक्सली संगठन का RPC अध्यक्ष गिरफ्तार

Sukma News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 9 जून को नक्सलियों ने IED ब्लास्ट की वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना में कोंटा ASP आकाश गिरपुंजे शहीद हो गए थे. अब इस मामले में SIA को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने नक्सली संगठन के RPC अध्यक्ष सोढ़ी गंगा को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूला की वह इस घटना में शामिल था.

IED ब्लास्ट का आरोपी गिरफ्तार

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया- ‘9 जून 2025 को सुकमा जिले के कोंटा को ग्राम ढोंढ़रा में नक्सलियों द्वारा किए गए IED विस्फोट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए थे. साथ ही SDOP भानुप्रताप चन्द्राकर औरTI सोनल ग्वाला घायल हो गए थे.

इस मामले में 12 जून 2025 को पुलिस मुख्यालय ने उक्त प्रकरण की अग्रिम विवेचना राज्य अन्वेषण अभिकरण (SIA) को सौंपी थी. प्रकरण की विवेचना में राज्य अन्वेषण अभिकरण (SIA) की टीम लगातार कोंटा सुकमा में विवेचना करते रही. जांच के दौरान 8 जुलाई को घटना के एक आरोपी सोढ़ी गंगा पिता सोढ़ी सिंगा (नक्सली संगठन का RPC अध्यक्ष) निवासी नीलमडगू थाना भेज्जी, जिला सुकमा को राज्य अन्वेषण अभिकरण (SIA) ने गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- बीजापुर में नक्सलियों की नापाक हरकत: जवानों पर की फायरिंग, IED ब्लास्ट में 2 जवान घायल

आरोपी ने कबूली संलिप्तता की बात

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना में स्वयं की संलिप्तता स्वीकार की है तथा अन्य आरोपियों के नामों का भी खुलासा किया है. राज्य अन्वेषण अभिकरण (SIA) ने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया है. उसके खिलाफ धारा-103,109,190,191(2), 191(3), 61 (2) बी एन एस, 25,27 आर्मुर्मूस एक्ट, 3,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 13,16,18,20,23 वि.वि.कि.क.नि. अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कृषि मंत्री को भाया छत्तीसगढ़ का ‘शिमला’, मैनपाट का उल्टा पानी देख शिवराज सिंह बोले- अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय

Leave A Reply

Your email address will not be published.