दीपावली से पहले एक ही राशि में होगी सूर्य और मंगल की युति, 17 अक्टूबर से चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य
ज्योतिष | दीपावली से पहले तुला राशि में दो बड़े ग्रह प्रवेश करेंगे. इसमें पहला सूर्य और दूसरा मंगल ग्रह शामिल है. जब भी यह दोनों ग्रह एक साथ आते हैं, तो इनकी एनर्जी से कई राशि के जातकों को लाभ मिलता है, तो कुछ राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ जाती है. इस साल दीपावली से पहले यानी की 17 अक्टूबर को सूर्य तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे और इससे पहले 13 अक्टूबर को मंगल भी तुला राशि में ही प्रवेश कर जाएंगे.
ऐसे में दोनों ग्रहों की युति की वजह से आदित्य मंगल राजयोग बनेगा. इससे तीन राशि के जातकों को सीधा- सीधा लाभ मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. आज हम आपको उन्हीं के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.
मेष राशि
इस राशि के जातकों के लिए सूर्य और मंगल की युति काफी अच्छी साबित होने वाली है, खासकर नौकरी के मामलों में आपको विशेष लाभ मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. रिलेशनशिप में एडजस्टमेंट करके आपको लाभ मिलेगा, सैलरी बढ़ने के योग दिखाई दे रहे हैं और जो भी काम पेंडिंग है वह भी अब सारे पूरे हो जाएंगे.
वृषभ राशि
इस राशि के जातकों के लिए सूर्य और मंगल की युति काफी अच्छी साबित होती हुई दिखाई दे रही है, पुलिस खेल या रियल स्टेट जैसे क्षेत्रों में अगर आप एग्जाम दे रहे हैं तो आपको विशेष लाभ मिलेगा. भाग्य अब आपका हर क्षेत्र में साथ देता हुआ दिखाई दे रहा है, जल्द ही आप कोई बडी व्यापारिक डील भी साइन कर सकते हैं.
तुला राशि
इसी राशि में सूर्य और मंगल की युति हो रही है, ऐसे में इनकी आर्थिक स्थिति पहले से काफी मजबूत होती हुई दिखाई दे रही है. आप बिजनेस में भी काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं, कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहेगा और आपको कई क्षेत्रों में लाभ मिलने वाला है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Dailynews7 इनकी पुष्टि नहीं करता है.