23 जून को आमने- सामने होंगे सूर्य और शनि, इन तीन राशियों को मिलेगी अपार सफलता
ज्योतिष | सूर्य और शनि दोनों में ही पिता- पुत्र का संबंध है. दोनों एक- दूसरे के शत्रु ग्रह माने जाते हैं. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. आज हम आपको सूर्य और शनि की युति के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
इसका प्रभाव वैसे तो सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देगा, परंतु तीन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा. आज हम आपको उन्हीं के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
23 जून को बनेगा केंद्र योग
अगर आपको नहीं पता कि केंद्र योग का निर्माण कब होता है, तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब सूर्य और शनि एक दूसरे से 90 डिग्री के कोण पर स्थित होते हैं, तब इस योग का निर्माण होता है. 23 जून को दोपहर 1:57 मिनट पर सूर्य और शनि इस योग का निर्माण करेंगे. इस दौरान तीन राशि के जातकों को सीधा- सीधा लाभ मिलता हुआ दिखाई दे रहा है.
इन 3 राशियों पर मेहरबान होंगे सूर्य और शनि
मेष राशि: इस राशि के जातकों को शनि- सूर्य के केंद्र योग का लाभ मिलने वाला है. समाज में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा. जल्द ही, आप विदेश यात्राओं पर भी जा सकते हैं. लंबे समय से आपकी जो इच्छाएं थी, अब वह पूरी होती हुई दिखाई दे रही है, परंतु खर्चे में वृद्धि हो सकती है. इनकम में भी इजाफा होगा, अब आपके जीवन में खुशियों की शुरुआत होने वाली है.
कर्क राशि: इस राशि के जातकों को किस्मत का भरपूर सहयोग मिलता हुआ दिखाई दे रहा है, 23 जून से इनका अच्छा समय शुरू हो जाएगा. व्यापार के सिलसिले में भी आपका यात्राओं पर जा सकते हैं. आपके जीवन में खुशियों की दस्तक होगी, अचानक धन प्राप्ति के योगदान रहे हैं. स्वास्थ्य भी काफी अच्छा रहने वाला है, शेयर बाजार में निवेश करने से लाभ मिलेगा.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों पर सूर्य और शनि की विशेष कृपा होने वाली है. आपके जीवन में खुशियों की दस्तक होगी, परिवार के साथ भी आप अच्छा समय व्यतीत करने वाले हैं. कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहेगा. अब आपको आपकी मेहनत का फल मिलने वाला है. आप अपने लक्षयो को पाने में भी सफलता हासिल करेंगे. बिजनेस के क्षेत्र में लाभ के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. स्वास्थ्य भी काफी अच्छा रहेगा.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Dailynews7 इनकी पुष्टि नहीं करता है.