जशपुर में हैरान करने वाला मामला: जिस युवक की हत्या के आरोप में 3 जेल गए, वह लौट आया जिंदा
Jashpur Murder Case: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिस युवक को मृत घोषित कर उसकी हत्या के आरोप में तीन लोगों को जेल भेज दिया गया था, वही युवक जिंदा अपने घर लौट आया। इस घटना के बाद पुलिस की पूरी जांच प्रक्रिया संदेह के घेरे में आ गई है।
जानकारी के अनुसार, 18 अक्टूबर को जशपुर के नजदीक जंगल में एक युवक की अधजली लाश मिली थी। पुलिस ने उसकी पहचान सीमित खाखा (28) के रूप में की थी। मामले में 2 नवंबर को सिटोंगा से रामजीत राम, वीरेन्द्र राम के साथ 17 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार किया था। इस मामले में 20 दिसंबर को नाया मोड़ आ गया। पुलिस डायरी में मृतक के नाम से दर्ज सीमित खाखा शनिवार,20 दिसंबर को झारखंड से घर आ गया। उसके लौटने से हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।
बड़ा सवाल- पुलिस ने किस आधार पर पहचान कराई ?
18 अक्टूबर को जब शव बरामद हुआ था, तो पुलिस ने केस डायरी में लिखा कि पैसे बंटवारे की विवाद पर आरोपियों ने सीमित की हत्या कर दी और लाश को जलाकर पहचान खत्म करने की कोशिश की। पुलिस की यह पूरी कहानी अब सवालों के घेरे में है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच के वक्त लाश की पहचान नायब तहसीलदार की मौजूदगी में कराई गई थी।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/simit-khakaha-2025-12-22-10-11-52.jpg)
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में साय सरकार के दो साल पूरे: जांजगीर में भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा होंगे शामिल
जिंदा युवक ने कहा-उसे हत्या का पता नहीं चला
इधर, सीमित को जिंदा पाकर परिवार में खुशी है, वहीं ग्रामीणों में हैरानी। सीमित ने बताया कि वह मोबाइल नहीं रखता क्योंकि गांव में नेटवर्क नहीं है। इसलिए हत्या की बात उसे झारखंड में पता नहीं चली। परिवार वालों ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि सीमित झारखंड में है।
ये भी पढ़ें: सीजी में 51,663 शिक्षकों की कमी: सात महीने में 6 हजार से ज्यादा टीचर्स ने नौकरी छोड़ी या रिटायर