टीम इंडिया में नहीं थम रहा संन्यास का सिलसिला, इंग्लैंड दौरे से पहले 4 खिलाड़ियों ने दिया फैंस को झटका!

0

हाल के समय में टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों ने संन्यास लिया है . लंबे समय तक भारत के लिए कमाल दिखाने वाले रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. अब इन खिलाड़ियों के संन्यास के बाद उन खिलाड़ियों की भी चर्चा तेजी से हो रही है, जो इनके साथ खेल चुके हैं लेकिन काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इतना ही नहीं इन्हे टीम इंडिया मे मौका मिलना मुश्किल है और जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। आज हम आपको एसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं –

Team India: उमेश यादव

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव जो भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में अपना खेल दिखा चुके हैं. पिछले कुछ सालों से देखा जा रहा है कि वह तीनों ही फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं. अब जिस तरह से एक के बाद एक सीनियर खिलाड़ियों ने संन्यास की घोषणा की है, वैसे में उमेश यादव भी बहुत जल्द अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं जिन्होंने भारत (Team India) के लिए 2023 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला.

चेतेश्वर पुजारा

Team India

टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट फॉर्मेट में एक से बढ़कर एक कारनामा करने वाले चेतेश्वर पुजारा काफी लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं, लेकिन अब विराट-रोहित के साथ-साथ इस खिलाड़ी के भी संन्यास की चर्चा तेजी से होने लगी है, जिन्होंने 2023 में टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था. उसके बाद से ही टीम से ड्रॉप चल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट खेलने के बावजूद भी उन्हें मौके नहीं मिल रहे है. चेतेश्वर पुजारा कभी भी अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचो की 176 पारियों में 7195 रन बनाए हैं.

अजिंक्य रहाणे

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले अजिंक्य रहाणे ने 2023 में आखिरी मुकाबला खेला था, उसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया जहां नए खिलाड़ियों को अब चयनकर्ता केवल टीम में मौके दे रही है. विराट-रोहित के संन्यास लेने के बाद अजिंक्य रहाणे के कैरियर पर भी इसका असर पड़ सकता है, जो इंग्लैंड दौरे पर नहीं खेलने के कारण टेस्ट फॉरमैट से हमेशा के लिए दूरी बना सकते हैं जिन्होंने भारत के लिए 85 टेस्ट मैच की 144 पारियों में 5077 रन बनाने का काम किया है.

मोहम्मद शमी

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत को कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट में जीत दिलाई है लेकिन अपनी चोट के कारण उन्हें टीम इंडिया से कई दफा बाहर रहना पड़ता है. मोहम्मद शमी ने वापसी जरूर की है लेकिन वह पहले की तरह अब शानदार लय में नजर नहीं आ रहे हैं जिस कारण मैनेजमेंट उन्हें शामिल कर किसी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहते है. मोहम्मद शमी इस वक्त 34 साल के हो चुके हैं जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट में 64 टेस्ट मैच खेलते हुए 229 विकेट लेने का काम किया है जो भारत के लिए कई मौके पर मैच विनर साबित हो चुके हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.