रिटायरमेंट की उम्र में 3 बूढ़े खिलाड़ियों की हुई टीम इंडिया में वापसी, इंग्लैंड दौरे में भारतीय स्क्वाड को देंगे मजबूती

0

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को इसी साल जून के महीने में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। टीम इंडिया (Team India) इस टेस्ट सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के अगले चक्र की शुरुआत करेगा। हालांकि, दौरे से पहले ही टीम को दो झटके लगे हैं। पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट प्रारूप को अलविदा कहा और अब सोमवार को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी लाल गेंद के इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी। ऐसे में आज हम आपको तीन ऐसे बूढ़े खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो रिटायरमेंट की उम्र में इंग्लैंड दौरे में भारतीय स्क्वाड में वापसी कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी…….

इन 3 बूढ़े खिलाड़ियों की Team India में हुई वापसी

Team India

1. चेतेश्वर पुजारा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम चेतेश्वर पुजारा का है। पुजारा टेस्ट क्रिकेट में भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। उन्होंने अपनी तूफानी पारी से भारत को कई बार मैच जिताया है। यही वजह है कि अब इंग्लैंड दौरे पर इन्हें वापस लाया जा सकता है।  वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद से ही चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिला है। जिसके चलते माना जा रहा था कि पुजारा जल्द ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।

2. अजिंक्य रहाणे

इस लिस्ट में पुजारा के अलावा टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का नाम भी शामिल है। रहाणे भी पुजारा की तरह ही टेस्ट क्रिकेट में भारत के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते है। उन्होंने अपनी दमदार पारी से विरोधी गेंदबाजों को नाकों चने चबवाए है। इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी इस साल जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर इन्हें टीम ने वापस लाया जा सकता है। आपको बता दें, रहाणे को आखिरी  बार 2023 वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे। जिसके बाद से उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

3. मोहम्मद शमी

इस लिस्ट में तीसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का है। आपको बता दें, शमी ने चोट के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से भारतीय टीम में वापसी की थी। लेकिन उनकी गेंदबाजी में पहले जैसी धार देखने को नहीं मिल रहीं है। साथ ही ने लगातार चोटो से जूझते नजर आए है। ऐसे में उनके रिटायरमेंट की खबरें तेज है। लेकिन सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक मैनेजमेंट शमी को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल कर सकता है। आपको बता दें, शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में मैनेजमेंट इंग्लैंड दौरे के लिए उनकी टीम इंडिया में वापसी कर सकता हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.