तहसीलदार पति, मत्स्य विभाग में ससुर और घर के बाहर धरने पर बैठी 2 बहुएं, लगाए कई आरोप, Video वायरल

0


CG News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से इन दिनों दो महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों बहुएं प्रशासन से मदद की गुहार लगाती नजर आ रही है. इनका नाम रेणु गुप्ता और वंदना गुप्ता है. जिन्होंने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना समेत कई आरोप लगाए है.

CG News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से इन दिनों दो महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों बहुएं प्रशासन से मदद की गुहार लगाती नजर आ रही है. इनका नाम रेणु गुप्ता और वंदना गुप्ता है. जिन्होंने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना समेत कई आरोप लगाए है.

धरने पर बैठी दो बहुएं, Video वायरल

हैरानी की बात ये है कि जो दो बहुएं घर के बाहर बैठी हैं और उसमें से बड़ी बहु का पति दंतेवाड़ा में तहसीलदार है और ससुर मत्स्यपालन विभाग में सहायक संचालक हैं. गांव में लोग भी बहुओं के समर्थन में साथ बैठे हैं. जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

तहसीलदार पति और ससुराल वालों पर लगाया गंभीर आरोप

इन दो बहुओं में एक का नाम रेणु गुप्ता है, जिसकी शादी नवंबर माह में 2022 को तहसीलदार राहुल गुप्ता के साथ पूरे रीति रिवाज के साथ हुई. आरोप है कि तहसीलदार राहुल ने केवल 60 दिन उन्हें अपने साथ रखा और फिर दहेज की मांग की. दहेज नहीं देने पर प्रताड़ित कर अपने पास से भगा दिया. बार बार वह अपने पति से मिन्नते करती रही लेकिन पति नहीं माना तो अंबिकापुर कोर्ट में धारा 9 की याचिका दायर की.

ये भी पढ़ें- MP के बाद छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ का कपल लापता, 6 दिन से फोन भी स्विच्ड ऑफ, दो महीने पहले ही हुई थी शादी

वहीं दूसरी महिला का वंदना गुप्ता है. जिसकी शादी जनवरी माह में 2024 को रोहित गुप्ता के साथ लव मैरिज कोर्ट में हुई. दोनों केवल 90 दिन जगदलपुर में साथ में रहे. फिर पति रोहित अपने घर झलमला आया और फिर लापता हो गया. लगातार पत्नी वंदना ने अपने पति की तलाश की लेकिन पति का कोई पता नहीं चला तो वह बालोद कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. बहु वंदना का आरोप है कि उनके ससुर बालोद मत्स्य विभाग के सहायक संचालक एस सी गुप्ता ने जानबूझकर उनके पति से उन्हें दूर किया और छतरपुर में उन्हें रखा गया है.

बहुओं ने प्रशासन से लगाई गुहार

दोनो बहुओं का नंबर उनके पति और सास ससुर ने ब्लॉक कर दिया है. जिसके चलते वह झलमला स्थित अपने ससुराल वाले घर में पहुंचे. जहां उनके सास ससुर ने ताला लगा दिया और वहां से कही और चले गए. जिसके चलते वह पांच दिनों से घर के बाहर बैठकर शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगा रही है.

यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. रेनू का कहना है कि उनके पिता ने काफी दहेज दिया है. हम यहीं शादी करके आए हैं और यहीं रहेंगे. बता दें कि बुधवार देर रात तक ग्रामीण वहां डटे हुए हैं. पुलिस आई और आकर चली गई लेकिन इन दो बहुओं की सुध लेने वाला कोई नहीं है.



Leave A Reply

Your email address will not be published.