रोहतक में 3 दिवसीय खेल महाकुंभ का होगा आयोजन, इन खेलों में दमखम दिखाएंगे 1840 खिलाड़ी

0

रोहतक | हरियाणा में खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां रोहतक में 15- 17 जुलाई तक खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर से 1840 खिलाड़ी शिरकत करेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पदक जीतने का हर संभव प्रयास करेंगे. इस खेल महाकुंभ के दौरान बॉक्सिंग, फुटबॉल और नेटबॉल की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

खिलाड़ियों के लिए बेहतर इंतजाम

रोहतक उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि खेल महाकुंभ के लिए अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. खेल महाकुंभ में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों के लिए ठहरने व खाने- पीने की उचित व्यवस्था बनाई जाएगी. प्रशासन की ओर से महिला खिलाडियों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो.

उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता स्थल व ठहराव वाली जगह पर साफ- सफाई के साथ- साथ मूलभूत सुविधाओं के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे. महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) की खेल निदेशक डॉ. शकुंतला बेनिवाल ने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने और खाने- पीने की व्यवस्था पर उचित ध्यान दिया जाएगा.

पुलिस का रहेगा भरपूर सहयोग

उन्होंने नेटबॉल की प्रतियोगिता के लिए प्रबंध करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. वहीं, पुलिस विभाग के अधिकारियों को महिला खिलाडियों की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मी उपलब्ध कराने को कहा गया है. खिलाड़ियों के स्टेडियम तक आवागमन के लिए परिवहन विभाग द्वारा बसों की व्यवस्था कराई जाएगी. इस खेल महाकुंभ का सौंदर्यपूर्ण माहौल में आयोजन होगा और खिलाड़ियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.