रक्षाबंधन पर 7 घंटे राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक
ज्योतिष | रक्षाबंधन का पावन पर्व इस साल 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त 7 घंटे रहने वाला है. 9 अगस्त को सुबह 5:30 से दोपहर 1:30 मिनट तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है. इसी के साथ ग्रहों की कुछ विशेष स्थिति भी बनती हुई दिखाई दे रही है. राहु कुंभ राशि में शनि मीन राशि में रहेंगे. ऐसे में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कुछ राशि के जातकों की अचानक परेशानियां बढ़ सकती है और काम में भी देरी हो सकती है. आज हम आपको उसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
बढ़ सकती है इन राशियों की परेशानियां
मेष राशि: इस राशि के जातकों को रक्षाबंधन के दिन गुस्से और तनाव का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में आप भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना करें और लाल या नारंगी रंग की राखी बांधे.
कुंभ राशि: इस राशि के जातको के भाई- बहन के बीच कुछ विवाद हो सकता है. आर्थिक कार्यों में भी देरी हो सकती है, ऐसे में आप थोड़ा संयम से काम ले. उस दिन काले तिल- सरसों का तेल और काले कपड़े गरीबों को दान करें.
मीन राशि: इस राशि के स्वामी खुद शनिदेव है, ऐसे में इस राशि के जातक इमोशनली परेशान हो सकते हैं. गलतफेमी भी पैदा हो सकती है, इसीलिए आप पीपल के पेड़ पर जल चढाएं और दिया जलाए, ऐसा करने से आपकी परेशानिया कम होगी.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Dailynews7 इनकी पुष्टि नहीं करता है.