SIM कार्ड का कटा हुआ कोना आपको बना देगा हैरान! 99% लोग नहीं जानते इसका सच, जानकर उड़ जाएंगे होश

0

आज के वक़्त में मोबाइल एक ऐसी चीज हैं, जो घर के हर एक व्यक्ति के पास है। शुरुआती दिनों में जब मोबाइल का अविष्कार हुआ था तब से लेकर अब तक काफी बदलाव आये हैं। यह तो सब जानते हैं कि मोबाइल में फोन करने के लिए search सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। आप लोगों ने search सिम कार्ड देखे भी होंगे।

ये चौकोर आकार को छोटा सा होता है, लेकिन इसका एक कोना कटा हुआ होता है। हालांकि, क्या आप को यह पता है कि पहले के समय में जो सिम कार्ड आता था वह चारों तरफ से बराबर होता था। पर अब ऐसा नहीं है, अब इसका एक कोना कटा हुआ होता हैं। पर ऐसा क्यों? आज हम इसी बारे में चर्चा करेंगे।

आज पूरी दुनिया में मोबाईल इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं। मोबाइल फोन के आने से जहां सबको फायदा हुआ है तो वही इसके कुछ नुकसान भी है। यह तो आप जानते ही होंगे कि किसी भी सिक्के के दो पहलू होते हैं। एक अच्छा और एक बुरा। एक छोटे से मोबाइल से आप पूरी दुनिया से जुड़ सकते हैं पर पर्यावरण को इससे काफी नुकसान पहुंच रहा है।

शुरुआत में जब मोबाइल का अविष्कार हुआ था तब search सिम का इस्तेमाल एक चिप के रूप में होता था। यानी कि इसे फोन से निकाला नहीं जा सकता था। आपको पता ही होगा कि रिलायंस कंपनी ने भी जब अपना रिम वाले मोबाइल पेश किए थे तो उसमे भी search सिम फिक्स्ड होते थे।

लेकिन जैसे जैसे टेक्नोलॉजी ने तरक्की की, इसके साथ ही मोबाइल और सिम में भी जरूरत के हिसाब से बदलाव किए गए। ऐसे मोबाइल बनाये गए जिसमे से सिम को निकाला और लगाया जा सकता था। जब सिम को मोबाइल से अलग किया गया तब यह चारो तरफ से एक बराबर हुआ करता था जिसकी वजह से इसे फोन में लगाने में काफी परेशानी होती थी। समझ मे नहीं आता था कि कौन सी साइड सीधी हैं और कौन सी साइड उल्टी हैं।

इन समस्याओं को देखते हुए कंपनी ने नए डिज़ाइन के search सिम तैयार किये, जिनका एक कोना कटा हुआ होता हैं। इस डिज़ाइन ने कई समस्या का हल कर दिया था। search सिम का एक कोना कटा होने की वजह से हम सिम को सही तरह से फोन में लगा सकते हैं और वह भी जल्दी। इससे सिम उल्टे लगने की समस्या खत्म हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.