स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत, शादी में शामिल होने गया था फार्म हाउस, स्लाइड से गहरे पानी में जाने के बाद नहीं आया बाहर

0

 

भोपाल। शादी समारोह के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। हर्राखेड़ा स्थित एक फार्म हाउस में स्विमिंग पूल में डूबने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कबीटपुरा निवासी अयान अहमद के रूप में हुई है। वह अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने फार्म हाउस गया था, जहां नहाते समय यह हादसा हुआ।

दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में उतरा था युवक

गुरुवार को गुनगा थाना क्षेत्र के विकेशन विला फार्म हाउस में शादी का आयोजन था। अयान दिनभर शादी की तैयारियों में व्यस्त रहा और समारोह शुरू होने से पहले कुछ दोस्तों के साथ फार्म हाउस के स्विमिंग पूल में नहाने चला गया। नहाते वक्त वह स्लाइड से गहरे पानी में उतर गया और फिर ऊपर नहीं आ सका।

हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा गया कि पूल में 10 से ज्यादा लोग मौजूद थे। किसी को पता ही नहीं चला कि अयान डूब गया है। जब कुछ देर बाद वह नजर नहीं आया तो एक युवक को शक हुआ। फिर सभी ने मिलकर उसे पानी से बाहर निकाला।

अस्पताल में तोड़ा दम

अयान को बाहर निकालते ही वहां मौजूद लोगों ने प्राथमिक उपचार दिया। पेट दबाकर पानी निकाला और होश में भी लाने की कोशिश की। वह कुछ देर के लिए चेतना में भी आया, लेकिन हालत गंभीर थी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हाल ही में खरीदी थी ई-रिक्शा

परिवार के मुताबिक अयान घर का इकलौता बेटा था। उसकी एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। पिता एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। छह महीने पहले ही अयान ने ई-रिक्शा खरीदी थी और खुद ही चला कर घर की आर्थिक मदद कर रहा था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

घटना के बाद गुनगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच के आधार पर मर्ग कायम कर लिया गया है। पुलिस फार्म हाउस प्रबंधन और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.