नशे से दूरी – है जरूरी : नशामुक्ति अभियान की गुना से हुई शुरुआत, पुलिस ने रैली निकालकर दिया जागरूकता का संदेश, एसपी अंकित सोनी ने दिखाई हरी झंडी

0

गुना। मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 15 जुलाई से पूरे प्रदेश में शुरू किए गए “नशे से दूरी – है जरूरी” अभियान की भव्य शुरुआत गुना जिले से हुई। इस जन-जागरुकता अभियान का उद्देश्य युवाओं और आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और समाज में नशामुक्त वातावरण बनाना है।

गुना में इस विशेष अभियान की शुरुआत पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी द्वारा की गई। उन्होंने रेस्ट हाउस से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों- हनुमान चौराहा, हाट रोड, निचला बाजार, सदर बाजार और सुगन चौराहा से होकर जयंस्तंभ चौराहा पर समाप्त हुई। रैली के समापन पर प्रतिभागियों को नशामुक्ति की सामूहिक शपथ भी दिलाई गई।

स्कूलों से लेकर समाजसेवियों तक का उत्साहपूर्ण योगदान

इस रैली में जिला पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल, नगर व ग्राम रक्षा समिति के साथ-साथ कई सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्थाओं ने भाग लिया। गायत्री शक्तिपीठ, आर्ट ऑफ लिविंग, भारत विकास परिषद, हार्टफुलनेस, लायंस क्लब, पतंजलि योग समिति जैसे संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ अनेक स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी इसमें उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रही विशेष

रैली में पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी शामिल हुए, जिनमें एएसपी मानसिंह ठाकुर, सीएसपी प्रियंका मिश्रा, डीएसपी जमील उद्दीन सिद्दिकी, प्रशिक्षु डीएसपी आनंद कुमार राय, रक्षित निरीक्षक पूजा उपाध्याय, कोतवाली प्रभारी सीपीएस चौहान, महिला थाना प्रभारी फिरदोस तवस्सुम, केंट थाना प्रभारी अनूप भार्गव, यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह, रेडियो प्रभारी विकास उपाध्याय, एसएएफ निरीक्षक प्यारे सिंह बारेला, सूबेदार अविनाश उमरैया और यशवंत रघुवंशी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी निकाली गईं रैलियां

गुना जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी एसडीओपी और थाना प्रभारियों की अगुआई में इसी तरह की जन-जागरूकता रैलियां निकाली गईं। इन रैलियों के जरिए स्थानीय लोगों को समझाया गया कि नशा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक जीवन पर बुरा असर डालता है।

पुलिस अधीक्षक ने लोगों से की अपील

एसपी अंकित सोनी ने कहा कि नशामुक्त समाज बनाना सिर्फ पुलिस का नहीं, बल्कि पूरे समाज का दायित्व है। उन्होंने कहा कि हमें खुद भी नशे से दूर रहना चाहिए और अपने परिवार, दोस्तों और आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, जनसंवाद, स्कूल-कॉलेजों में कार्यक्रम, पोस्टर प्रदर्शन, शपथ ग्रहण और डिजिटल माध्यमों से जागरूकता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

आमजन ने भी जताई सहभागिता

जनजागरूकता रैली के दौरान शहरवासियों ने इस पहल की सराहना की और बड़ी संख्या में लोगों ने रैली को समर्थन दिया। अभियान की शुरुआत से ही यह संदेश स्पष्ट हुआ कि यदि समाज और पुलिस मिलकर नशे के खिलाफ खड़े हों, तो इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है।

‘नशे से दूरी- है जरूरी’ अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाया जाएगा। इस दौरान पूरे जिले और प्रदेश में जागरूकता की अलख जगाई जाएगी ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ, स्वस्थ और नशामुक्त समाज मिल सके।

(इनपुट – राजकुमार रजक)

Leave A Reply

Your email address will not be published.