गुरुग्राम से गाजियाबाद की दूरी मात्र 37 मिनट में होगी पूरी, जल्द मिलेगी नमो भारत ट्रेन की सौगात

0

गुरुग्राम | दिल्ली- NCR के लोगों को बहुत जल्द सार्वजनिक परिवहन के रूप में तीव्र गति का एक और विकल्प मिलने जा रहा है. यहां गाजियाबाद- गुरुग्राम के बीच नमो भारत ट्रेन के संचालन की योजना पर काम हो रहा है. जिसके बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी मात्र 37 मिनट में पूरी होगी. अभी सड़क मार्ग से इस सफर को पूरा करने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है.

CM ने ली समीक्षा बैठक

सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ, दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी (शाहजहांपुर-नीमराणा-बहरोड़) और दिल्ली-पानीपत-करनाल नमो भारत कारिडोर की समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी सामने आई है. NCR में 8 नमो भारत कॉरिडोर प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू हो चुका है. जिनमें वर्तमान में पहले चरण में कार्यान्वयन के अधीन तीन कॉरिडोर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ (82 किलोमीटर), दिल्ली-गुरुग्राम-शाहजहांपुर-नीमराणा-बहरोड़ (105 किलोमीटर) और दिल्ली-पानीपत-करनाल (136 किलोमीटर) शामिल हैं.

प्रोजेक्ट्स में तेजी लाने के निर्देश

सीएम नायब सैनी ने अधिकारियों को दिल्ली- करनाल और दिल्ली- एसएनबी प्रोजेक्ट्स के लिए मंजूरी में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि निर्धारित समयावधि में काम पूरा किया जा सकें. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने बताया कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर के 55 किलोमीटर सेक्शन पर संचालन सफल रहा है.

दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी और दिल्ली-पानीपत-करनाल कॉरिडोर से संबंधित अलाइनमेंट, स्टेशनों और भूमि आवश्यकताओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने विभागों को प्रोजेक्ट्स की शीघ्र शुरुआत सुनिश्चित करने के लिए NCRTC को आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए.

NCRTC को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम-फरीदाबाद-नोएडा नमो भारत कॉरिडोर के अलाइनमेंट की भी समीक्षा की और अधिकारियों को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए NCRTC को आवश्यक अनुमोदन और सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.