बकरी चराने गई थी किशोरी, आम के बगान में हुआ कुछ ऐसा कि जाले में मच गया कोहराम

0

जाले (दरभंगा), देशज टाइम्स| DeshajTimes| दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता द्वारा शनिवार को थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें एक अन्य समुदाय के नाबालिग किशोर पर बलात्कार का आरोप लगाया गया है।

Key Highlights): घटना स्थल: आम का बागीचा, जाले थाना क्षेत्र

घटना स्थल: आम का बागीचा, जाले थाना क्षेत्र। आरोपित: दूसरे समुदाय का नाबालिग किशोर। पीड़िता: नाबालिग किशोरी, मवेशी चराने गई थी। कदम: एफआईआर दर्ज, मेडिकल जांच कराई गई, एसआई जांच में जुटी।

गांव के आम बागीचा में हुई घटना, रखवाले ने दी सूचना

आवेदन में बताया गया है कि किशोरी और आरोपी किशोर अपने-अपने पशुओं को चराने के लिए गांव के बगल के आम के बागीचा में गए थे। वहां घटना की जानकारी बागीचा के रखवाले ने पीड़िता के पिता को दी। मौके पर पहुंचे पिता ने अपनी बेटी से पूछताछ की, जिसके बाद सरपंच को सूचना दी गई।

थाना में आवेदन के बाद पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

पीड़िता की मां के कहने पर जाले थाना में लिखित आवेदन दिया गया। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच एसआई प्रियंका कुमारी को सौंपी गई है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए डीएमसीएच भेजा गया है।

गांव में पुलिस बल तैनात, एसडीपीओ कर रहे निगरानी

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसडीपीओ सदर टू के नेतृत्व में पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.