भिवानी के दिव्यांगों के लिए आई खुशखबरी, ब्लॉक स्तर पर लगेंगे विशेष कैंप; मिलेगा इस सुविधा का लाभ

0

भिवानी | हरियाणा के भिवानी जिले के दिव्यांगों के लिए एक राहत भरी खबर आई है. स्वास्थ्य विभाग भिवानी द्वारा आदेश जारी किए गए हैं. जिनके अनुसार, अब सोमवार से शुक्रवार तक दिव्यांग अपना सर्टिफिकेट बनवा पाएंगे. इसे लेकर ब्लॉक स्तर पर भी कैंप लगाए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिव्यांगों को इस सुविधा का लाभ दिया जा सके. इस काम के लिए डॉक्टरों की विशेष तैनाती भी कर दी गई है. अब से पहले बुधवार को ही दिव्यांगजन इस सुविधा का लाभ उठा पा रहे थे.

ब्लॉक स्तर पर लगेंगे विशेष कैंप

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर अब यह सुविधा कैंप के जरिए दी जाएगी. बवानीखेड़ा, तोशाम, सिवानी, लोहारू और भिवानी के गांव मानहेरू में यह सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा, नागरिक अस्पताल में भी सोमवार से शुक्रवार तक दिव्यांग अपना सर्टिफिकेट बनवा पाएंगे.

डॉक्टरों की हुई तैनाती

सीएमओ ने जानकारी दी कि दिव्यांग बोर्ड की यूडीआईडी की पेंडेंसी 2 हजार से ऊपर हो चुकी थी. हॉस्पिटल में डॉक्टरों की कमी थी, जिसके चलते जिले के नागरिक अस्पताल में सोमवार से शुक्रवार तक दिव्यांग प्रमाण कैंप बोर्ड बनाए गए हैं, जहां संबंधित डॉक्टर को तैनात किया गया है. इन कैंप बोर्ड में किसी प्रकार की लापरवाही की कोई व्यवस्था नहीं होगी. यदि कोई कमी पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.