MP: रायसेन में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, स्लीपर चकनाचूर, रेलवे ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त

0


वहीं हादस के बाद रेलवे विभाग ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. जांच के लिए एक समिति गठित कर दी है, जो घटना के कारणों की विस्तृत जांच करेगी. मरम्मत कार्य आज शाम तक पूरा होने की उम्मीद है, फिलहाल काम तेजी से चल रहा है.

रायसेन मे मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा.

Raisen Goods Train Derailed: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में मालगाड़ी डिरेल हो गई. चेन्नई डिविजन से अंबाला डिवीजन की ओर जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा दीवानगंज रेलवे स्टेशन के पास अचानक पटरी से उतर गया. घटना में पटरी के स्लीपर चकनाचूर हो गए. जबकि ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई व्यक्ति चपेट में नहीं है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल मरम्मत का काम जारी है.

ट्रेनों को दूसरे ट्रैक से निकाला गया

पूरा मामला दीवानगंज रेलवे स्टेशन का है. मिडिल लाइन से डाउन लाइन पर जाते वक्त लोको से 15वें नंबर का डब्बा ट्रैक से नीचे उतर गया. वहीं मालगाड़ी के डिरेल होने के बाद कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. 3 ट्रेनों को दूसरे ट्रैक से निकाला गया. हालांकि रेलवे ने डाउन लाइन को फिर से चालू कर दिया है.

जांच के आदेश दिए

लगातार हो रही रेल हादसों की घटना को देखते हुए एक बार फिर रेलवे की व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है. वहीं हादस के बाद रेलवे विभाग ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. जांच के लिए एक समिति गठित कर दी है, जो घटना के कारणों की विस्तृत जांच करेगी. मरम्मत कार्य आज शाम तक पूरा होने की उम्मीद है, फिलहाल काम तेजी से चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Video: शहडोल में कार समेत 4 लोग तेज बहाव में बहे, स्थानीय लोगों की मदद से नाले से किया गया रेस्क्यू, प्रशासन ने रास्ता बंदकर आवाजाही रोकी

Leave A Reply

Your email address will not be published.