MP: कैरेक्टर पर शक होने पर पत्नी पर तलवार से हमला किया, पति ने ताबड़तोड़ कई वार किए, महिला की हालत गंभीर
अमित जाधव का अपनी पत्नी सपना जाधव से काफी समय से विवाद चल रहा था. वहीं घायल सपना के परिवार वालों का आरोप है कि अमित ने दूसरी शादी कर ली है, इसलिए जानलेवा हमला किया है.
सांकेतिक तस्वीर.
Husband Attack On Wife: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने पर तलवार से हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. अमित जाधव का अपनी पत्नी सपना जाधव से काफी समय से विवाद चल रहा था. वहीं घायल सपना के परिवार वालों का आरोप है कि अमित ने दूसरी शादी कर ली है, इसलिए जानलेवा हमला किया है.
पैरों में फंसी तलवार
आरोपी अमित जाधव ने अपनी पत्नी के ऊपर एक बल्कि 6 से ज्यादा बार ताबड़तोड़ तलवार से हमला किया. इस दौरान पत्नी के पैरों में तलवार फंसी हुई है. पत्नी सपना जाधव को गंभीर अवस्था में जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया है. डॉक्टर का एक पैनल तलवार को निकालने की कोशिश में लगा हुआ है. सपना के पैरों से अभी तक तलवार को निकाला नहीं जा सका है. वहीं आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
घरवालों ने दूसरी शादी का आरोप लगाया
घायल सपना के परिवार वालों का कहना है कि अमित जाधव ने खुद दूसरी शादी कर ली है. इसी को लेकर दोनों के बीच में विवाद बना हुआ था. शनिवार को जैसे ही आरोपी ने पत्नी को अकेला पाया तो उस पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी ने तलवार से ताबड़तोड़ कई वार किए.
वहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को रोशनीघर के पास हैलीफेड कॉलोनी सेपति अमित जाधव को हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढे़ं: MP Rain: रीवा में बारिश के कारण एयरपोर्ट की बाउंड्री ढही, सीधी में पानी में डूबकर 2 बच्चों की मौत, चित्रकूट में ट्रक पलटने से भीषण जाम