हिसार से चंडीगढ़ के लिए ट्रेन शुरू होने की खुशी, स्टेशन के सुनसान रास्ते को लेकर लोगों में डर का माहौल

0

हिसार | रायपुर (हिसार) रेलवे स्टेशन से चंडीगढ़ के लिए सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत हो चुकी है. हिसार से चंडीगढ़ के लिए ट्रेन शुरू होने पर लोगों में खुशी भी है, लेकिन कुछ बातों को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि इन्हें जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए. पहली चंडीगढ़ के लिए यह ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन से रात 02.25 बजे रवाना होती है.

इस ट्रेन में सफर करने के लिए लोगों को आधी रात रायपुर स्टेशन पर आना पड़ता है, जिसका रास्ता काफी सुनसान हैं. ऐसे में यहां आपराधिक घटनाएं होने का अंदेशा बना रहता है. लोगों का कहना है कि इस रास्ते पर पुलिस गश्त बढ़ाने और CCTV कैमरे लगाने की जरूरत है.

बस स्टैंड से ज्यादा दूरी

हिसार बस स्टैंड से रायपुर रेलवे स्टेशन की दूरी करीब 10 किलोमीटर हैं. वहीं, मिलगेट एरिया, सेक्टर 1- 4 के पास व रायपुर रेलवे स्टेशन को जाने वाला करीब 1 किलोमीटर का रास्ता काफी सुनसान रहता है. ऐसे में यहां रेलयात्रियों के साथ लूट-पाट और छीना- छपटी जैसी घटनाएं हो सकती है. रायपुर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों का कहना है कि रात के समय इस रास्ते पर RPF गश्त करती रहती है, लेकिन सुनसान एरिया होने के चलते यह काफी नहीं है.

लोगों का भी कहना है कि चंडीगढ़ के लिए सालों बाद सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई हैं लेकिन उसे भी शहर से बिल्कुल बाहर हिसार-  दिल्ली बाईपास के पास बने रायपुर रेलवे स्टेशन से रात के समय चलाया गया है. यदि यह ट्रेन दिन में चलती और हिसार रेलवे स्टेशन से संचालित होती, तो निश्चित तौर पर इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या का आंकड़ा बढ़ सकता था.

रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने का रास्ता

बस स्टैंड से जहाजपुल, मिल गेट और सेक्टर 1- 4 से होकर रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा जा सकता है. वहीं, जिंदल चौक से सूर्य नगर ओवरब्रिज होकर भी इस स्टेशन पर पहुंच सकते हैं. बस स्टैंड से बाईपास होकर मिल गेट आने वाले रास्ते से एंट्री कर रायपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच सकते हैं.

हिसार रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त प्लेटफॉर्म बनाने की दरकार है. यहां पर प्लेटफार्म नंबर 7 व 8 के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजी गई है. अभी मुख्यालय से आगामी निर्देशों का इंतजार है और निर्देश जारी होते ही यहां पर टेंडर लगाकर प्लेटफॉर्म बनाने का काम शुरू कराया जाएगा. प्लेटफॉर्म की कमी के चलते ही गुरुग्राम व चंडीगढ़ के लिए शुरू हुई सीधी रेलसेवा को सातरोड़ और रायपुर रेलवे स्टेशन से चलाया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.