Darbhanga में मोहर्रम जुलूस बिना लाइसेंस के नहीं! डीजे बैन, हुड़दंगियों पर रहेगी नज़र!

0

दरभंगा,। आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर लहेरियासराय थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीपीओ राजीव कुमारथानाध्यक्ष अमित कुमार ने की। अधिकारियों ने लोगों से शांति, सद्भाव और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

अखाड़ा को लेना होगा लाइसेंस

बैठक में यह स्पष्ट रूप से कहा गया कि बिना लाइसेंस के किसी भी अखाड़ा या ताजिया को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लाइसेंस लेना अनिवार्य है। संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी और वहां पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

डीजे और हुड़दंग पर रहेगी सख्त नजर

अधिकारियों ने बताया:

जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कोई अशांति या हुड़दंग करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शांति समिति के सदस्य मौके पर मौजूद रहकर निगरानी और सहयोग करेंगे।

अधिकारियों का अपील और मौजूद लोग

सदर सीडीपीओ ने कहा:

मोहर्रम पर्व को सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

बैठक में मोहर्रम कमेटी व शांति समिति के कई प्रमुख लोग शामिल रहे, जिनमें शामिल थे, याक़ीब नज़र (मोहर्रम कमेटी जिलाध्यक्ष), नफ़ीसुल हक रिंकू, अबूस सलाम खान, मुन्ना खान, आशुतोष कुमार, अशोक नायक, रुस्तम कुरैशी, रतन कुमार, विष्णु चंद्र, अमर राम, मनीष राणा, शशि सिंह, अशोक सिंह, अशोक कुमार सहित अन्य सदस्य समेत अन्य।

Leave A Reply

Your email address will not be published.