7 सितम्बर से शुरू होगा पितृपक्ष का महीना, इस दिन लगेंगे सूर्य और चंद्र ग्रहण

0

ज्योतिष | इस साल पितृ पक्ष काफी खास होने वाले है. पितृपक्ष की शुरुआत 7 सितंबर से हो रही है. अगर आपके पितृ भी आपसे नाराज है और आप उन्हें प्रसन्न करना चाहते हैं, तो आप पितृपक्ष के दौरान ऐसा कर सकते हैं. 7 सितंबर को भाद्रपद पूर्णिमा है, इसके अगले दिन ही अश्विन मास लग जाएगा. इसके बाद नवरात्रि शुरू हो जाएंगे. अबकी बार पितृ पक्ष में दो ग्रहण लगने जा रहे हैं, जिस वजह से यह और भी खास बन गए है. आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

7 सितंबर से शुरू होगा पितृपक्ष

अबकी बार 7 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो रही है. इस दौरान पूर्ण चंद्र ग्रहण लगने वाला है. आज हम आपको बताएंगे कि यह किस दिन लगेगा और इसका प्रभाव किन राशि के जातकों पर दिखाई देने वाला है. इस दिन चंद्रमा कुंभ राशि में विराजमान रहने वाले हैं. यह ग्रहण 7 सितंबर को रात 9:58 मिनट से शुरू होगा और इसका समापन देर रात 1:26 पर होगा.

पितृपक्ष में लगेंगे सूर्य और चंद्र ग्रहण

जब भी ग्रहण की बात आती है, तो सभी लोग पहले यह जानने को लग जाते हैं कि क्या यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 7 सितंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में देखा जाएगा. चंद्र ग्रहण के दिन चंद्रमा जिस राशि में संचार करते हैं वह काफी खास होती है. इसी वजह से ग्रहण का प्रभाव भी सभी राशि के जातकों पर दिखाई देता है.

21 सितंबर को सूर्य ग्रहण लगेगा जो आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. यह न्यूजीलैंड और अंटार्कटिका में दिखाई देगा. जब सूर्य पृथ्वी और चंद्रमा एक सीधी लाइन में आते हैं तो सूर्य का प्रकाश पृथ्वी की वजह से चंद्रमा पर नहीं पड़ता. इस घटना को ही चंद्र ग्रहण कहा जाता है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Dailynews7 इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.