Patna Airport से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर! 6 फ्लाइट्स रद्द, High Alert जारी

0

पटना, । भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव (India Pakistan Tension) का असर अब हवाई सेवाओं (Flight Cancellations) पर दिखने लगा है। पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से चलने वाली कुल 6 फ्लाइट्स को 10 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे एहतियातन फैसला बताया है और एयरपोर्ट परिसर को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

हाई अलर्ट पर पटना एयरपोर्ट | यात्रियों की बढ़ी जांच

भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बाद देशभर के संवेदनशील एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पटना एयरपोर्ट पर: बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड तैनात। सभी यात्रियों की सघन तलाशी ली जा रही है। हर संदिग्ध व्यक्ति पर कड़ी निगरानी हो रही है।सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त गश्त जारी है।

किन उड़ानों पर पड़ा असर? | रद्द फ्लाइट्स की पूरी लिस्ट

फ्लाइट नंबर रूट एयरलाइन
6E 6485 भुवनेश्वर-पटना इंडिगो
6E 6486 पटना-भुवनेश्वर इंडिगो
6E 6394 चंडीगढ़-पटना इंडिगो
6E 6393 पटना-चंडीगढ़ इंडिगो
IX 1591 हिंडन (गाजियाबाद)-पटना एयर इंडिया एक्सप्रेस
IX 1592 पटना-हिंडन एयर इंडिया एक्सप्रेस

इन सभी उड़ानों को 10 मई तक के लिए अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है।

क्या बोले अधिकारी… यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा और?

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। स्थिति की समीक्षा की जा रही है, और जरूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.