जीविका दीदी द्वारा महिला संवाद के दौरान करमन गांव के लोग भाग नहीं ले सके
दिनेश कुमार अकेला
नवादा ,08 मई 2025 । जिले के अकबरपुर प्रखंड के अन्तर्गत कुहिला गांव में वारिस पिया के एक चर्चित सर्वोच्य स्थान में जिला प्रशासन की ओर से जीविका दीदी की देखरेख में कुहिला एवं करमन गांव की जनता की संयुक्त आयोजित बैठक में कुहिला गांव के अपवाद स्वरूप करमन गांव के कोई भी लोग भाग नहीं ले सके । करमन गाँव के सभी ग्रामिणों ने यह इस बैठक का विरोध किया कि करमन गांव में रोड नहीं है और बिना यायतायत साधन के चलते लोग आने में मजबूर थे।
बैठक में सिर्फ कुहिला महिलाओं की उपस्थिति रही। जबकि करमन गाँव की महिला की अनुपस्थिति में रही। करमन गांव के महिलाओं की अनुपस्थित रहने का मूल कारण है कि उस गांव के लोगों को लाने के लिए कोई यायतायत की सुविधा उपलब्ध नहीं की गई। सच्चाई यह है कि उस गांव में आज भी सड़क नहीं है।