दिल्ली की 9 सड़कों की बदलेगी तस्वीर, गढ्ढों और दरारों से मिलेगी आजादी; फटाफट देखें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सड़क नेटवर्क का बुनियादी ढांचा मजबूत करने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने कमर कस ली है. दक्षिण और दक्षिण- पूर्व दिल्ली के 9 प्रमुख सड़क मार्गों को नया जीवन देने के लिए 61.5 करोड़ रुपए की बड़ी राशि जारी की गई है. इसमें बारापूला Phase- 2 के ऊंचे गलियारे से लेकर आश्रय चौक को जोड़ने वाले कई बिजी मार्ग शामिल हैं.
ट्रैफिक संचालन होगा सुगम
PWD के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली की सड़कों पर गढ्ढे और ट्रैफिक जाम की समस्या से कोई अछूता नहीं है. खासकर मानसूनी सीजन में जलभराव से हालात और भी ज्यादा खराब हो चुके हैं. ऐसे में लोगों की तकलीफों को समझते हुए इन सड़कों को मजबूत करने और री- कार्पेट करने की योजना बनाई गई है. अगले 8 महीनों में इन सड़कों को चकाचक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए बोलियां आमंत्रित की गई है और 18 अक्टूबर तक ठेकेदारों का चयन कर लिया जाएगा.
इन सड़कों की बदलेगी तस्वीर
- 29 करोड़ रुपए से AIIMS से आश्रम चौक तक रिंग रोड का 5.3 किलोमीटर लंबा हिस्सा.
- 2.65 किलोमीटर लंबे मथुरा रोड से आश्रम चौक हिस्से को दुरुस्त किया जाएगा.
- मथुरा रोड से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (0.65 किलोमीटर लंबाई).
- महारानी बाग से सनलाइट कालोनी (0.7 किमी)
- बारामुला Phase- 2 कॉरिडोर का 2 किमी लंबा हिस्सा, INA से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की मरम्मत पर 9 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
- कैप्टन गौर मार्ग के 2.15 किमी लंबे हिस्से पर मरम्मत कार्य के लिए 8.82 करोड़ रुपए, 0.25 किमी लंबा मदर डेयरी रोड और धर्मवीर मान मार्ग (0.45 किमी) इस सूची में शामिल हैं.
बारापुला कॉरिडोर की लौटेगी रौनक
2018 में बनकर तैयार हुआ बारापुला कॉरिडोर Phase- 2 का 2 किमी लंबा उंचा गलियारा सराय काले खां से दक्षिणी दिल्ली को जोड़ता है. समय के साथ इस सड़क मार्ग पर जगह- जगह गड्ढे और दरारें पड़ चुकी है. PWD द्वारा अब इसे ठीक करने के लिए कोल्ड मिलिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. पुरानी सतह को हटाकर नई डामर परत बिछाई जाएगी, ताकि यात्रियों को बेहतर सफर का आनंद मिल सके. ज्यादातर काम रात को किया जाएगा ताकि ट्रैफिक प्रभावित ना हों.