‘उदयपुर फाइल्स’ के निर्माता को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, फिलहाल फिल्म रिलीज पर लगी रोक

0


उदयपुर फाइल्स के निर्माताओं को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर लगी रोक को हटाने से इनकार कर दिया है, जिससे फिलहाल यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं आ पाएगी.

Udaipur Files: उदयपुर फाइल्स के निर्माताओं को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर लगी रोक को हटाने से इनकार कर दिया है, जिससे फिलहाल यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं आ पाएगी. फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर निचली अदालतों ने रोक लगा दी थी. इस फैसले के खिलाफ फिल्म के निर्माता ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, उम्मीद थी कि उन्हें वहां से राहत मिलेगी और फिल्म को रिलीज करने की अनुमति मिल जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के दौरान फिल्म की रिलीज पर लगी रोक को बरकरार रखने का फैसला किया. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रोक किस विशिष्ट कारण से लगाई गई है, लेकिन यह निश्चित है कि जब तक कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती या कोई अन्य आदेश नहीं आता, तब तक ‘उदयपुर फाइल्स’ रिलीज नहीं हो पाएगी.

कोर्ट ने कहा, “हम मामले को लंबित रखेंगे. हम उच्च न्यायालय के समक्ष भारत संघ के दृष्टिकोण का लाभ उठा सकते हैं. मान लीजिए संघ कुछ भी गलत नहीं कहता है तो हम उसे देखेंगे. यदि वे कुछ कटौती करते हैं तो भी हम उस पर विचार कर सकते हैं. यदि केंद्र इस मामले को नहीं उठा रहा है, तो अलग बात है. हमें बताया गया है कि समिति का गठन किया गया है और संघ इस पर विचार कर रहा है… हम एक-दो दिन प्रतीक्षा कर सकते हैं.”

यह भी पढ़ें: एक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार का 79 साल की उम्र में निधन, कई सुपरहिट फिल्मों का रहे हिस्सा

कन्हैया लाल हत्या कांड पर आधारित है फिल्म

उदयपुर फाइल्स फिल्म की कहानी 2022 में राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित है. कन्हैया की हत्या के बाद देशभर में गुस्सा का माहौल था. बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी भी इस हत्या कांड के इर्द-गिर्द ही घूमेगी. हात्या के आरोपी मोहम्मद जावेद ने भी याचिका दाखिल की है कि फिल्म की रिलीज से ट्रायल पर असर पड़ेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.