अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’, खतरे के निशान से ऊपर बह रही खरकई व स्वर्णरेखा नदी, लोगों से सतर्क रहने की अपील
Ranchi: जमशेदपुर समेत झारखंड में कई जगहों पर अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान कोल्हान प्रमंडल में पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां में शनिवार को अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, अगले दो दिनों के दौरान रांची, खूंटी, सिमडेगा और लोहरदगा जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि, राज्य के शेष जिलों में येलो अलर्ट दिया गया है. जमशेदपुर डीसी ने बताया कि खरकई (3.5 मी.) व स्वर्णरेखा (0.20 मी.) नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. तटीय क्षेत्र के नागरिकों से अपील है सुरक्षित ऊंचे स्थानों में शरण लें, नदी किनारे नहीं जाएं तथा जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें.
यह है बारिश की वजह
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय भागों में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब और गहरा कर व्यापक हो गया है. यह अबदाब (डिप्रेशन) में बदल गया है। शुक्रवार को यह सिस्टम कोलकाता से 100 किलोमीटर पूर्व और सागर दीप समूह से 80 किलोमीटर पूर्व में स्थित था. यह सिस्टम अगले 24 से 48 घंटे के बीच पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र ओड़िशा के उत्तरी भाग और झारखंड के दक्षिणी भाग से होकर गुजरेगा. इसके प्रभाव से पूरे राज्य में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.