आनंद बिहार एक्सप्रेस का वारिसलीगंज में ठहराव नहीं होने से क्षेत्र वासियों को भारी परेशानी
कियूल-गया रेल खंड में वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन रेलवे को सर्वाधिक राजस्व देने वाला स्टेशन में शुमार है। बावजूद साप्ताहिक आनंद टाउन मालदह, आनंद विहार एक्सप्रेस का ठहराव वारिसलीगंज में नहीं दिया गया है, जिससे सरकार के निर्णय के प्रति क्षेत्र वासियों में आक्रोश है।बता दें की किउल-गया रेलखंड का विस्तारिकरण कर दोहरीकरण एवं विद्युतिकरण का काम पूरा कर लिया गया है। लम्बी दूरी की ट्रेनों के परिचालन और ठहराव को लेकर प्लेटफार्म की लम्बाई भी बढ़ा दी गई है। लेकिन रेलखंड पर स्थित वारिसलीगंज स्टेशन को उपेक्षित किया जा रहा है। पहले से ही परिचालित कई ट्रेनों का ठहराव वारिसलीगंज में नहीं है। इस रेल खंड के रास्ते मालदह टाउन से आनंद विहार तक साप्ताहिक ट्रेन शुरुआत की गई है। जिसके शुभारंभ से क्षेत्र के लोगों में खुशी हुई थी। लेकिन दुर्भाग्य से यह ट्रेन इस रेलखंड से गुजरती तो है।लेकिन इसका ठहराव रेलवे को सबसे अधिक राजस्व देने वाले वारिसलीगंज स्टेशन पर नहीं है।जानकारी हो की वारिसलीगंज रेलवे रैक प्वाइंट से प्रति वर्ष करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त होती है। इसी प्रकार नालंदा शेखपुरा की सीमा पर स्थित वारिसलीगंज से क्षेत्र की बड़ी आबादी ट्रेन या बस सफर करते हैं। इस प्रकार जिले का एकमात्र उद्योग अदाणी समूह का अम्बुजा सीमेंट की फैक्ट्री वारिसलीगंज में स्थित है। इन सारी अहर्ताओं के बाद भी महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव वारिसलीगंज में नहीं होने से क्षेत्रवासी उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसे में जब यह ट्रेन किउल-गया रेलखंड होकर गुजरती है तब लोग अपने आप को ठगा महसूस करते हैं। बता दें कि 13429 अप व 13430 डाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस मालदह टाउन से सोमवार को और यही ट्रेन आनंद विहार से मंगलवार को खुलती है।