नकेल: गृह विभाग यानी हेमंत सोरेन का सख्त आदेश, बिना मंजूरी के पुलिस मुख्यालय ना जारी करे किसी IPS का तबादला, पुराना आदेश भी किया रद्द

0

 

Akshay Kumar Jha
Ranchi: छह दिनों पहले यानी 10 जून को झारखंड के पुलिस मुख्यालय की तरफ से 8 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. लेकिन अब इस आदेश को रद्द कर दिया गया है. गृह विभाग की तरफ से पुलिस मुख्यालय को कड़ी फटकार लगी है. विभाग की तरफ से जारी आदेश में साफ कहा गया है कि ऐसा कोई भी आदेश पुलिस मुख्यालय अपनी मर्जी से ना ले. अगर प्रभार या तबादले जैसा मामला ऐसा फंसता है, तो एक महीना तक रुके. एक महीने के बाद मुख्य सचिव से किसी को प्रभार देने की आज्ञा लें. मामला एक महीने से ज्यादा का हो तो राज्य के मुख्यमंत्री यानी हेमंत सोरेन से पूछकर या सहमति लेकर ही ऐसा कोई आदेश पारित करें. जो नियम संगत भी है.

जाने क्या लिखा है गृह विभाग के आदेश में

गृह विभाग की तरफ से सूबे के डीजीपी को जारी पत्र में कहा गया है कि अखिल भारतीय सेवा के पदाधिकारी के विभिन्न कारण से अल्प अवधि के लिए मुख्यालय से अनुपस्थित और अवधि में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एक माह के अवधि के लिए अतिरिक्त प्रभार की व्यवस्था करने के लिए मुख्य सचिव स्तर से अंतिम निर्णय लेना प्रावधान के अनुकूल है. एक महीने से अधिक की अवधि होने पर मुख्यमंत्री का आदेश प्राप्त करना जरूरी है. लेकिन हमेशा देखा जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के विभिन्न पदाधिकारी को बिना सक्षम प्राधिकार के आदेश दे दिए जाते हैं. अतिरिक्त प्रभार या काम देखने का आदेश निर्गत किया जा रहा है. जो नियम के मुताबिक नहीं है. वर्तमान उदाहरण महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय झारखंड की तरफ से आदेश जारी किया था. जिसमें 8 आईपीएस के पदाधिकारी को बिना सक्षम प्राधिकार के अनुमोदन के रिक्त पदों पर अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया था. जो नियम के अनुकूल नहीं है. इसलिए अब से ऐसे किसी भी आदेश जारी करने के लिए नियम संगत काम किया जाना चाहिए.

जानें किन्हें मिला था कौन सा पद का प्रभार :

– जैप 10 कमांडेंट सौरभ जैप 1 कमांडेंट का भी कार्यभार देखेंगे.
– ग्रामीण एसपी धनबाद कपिल चौधरी को जैप-3 कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार.
– जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता को आईआरबी-1 का भी प्रभार.
– चतरा एसपी सुमित अग्रवाल को आईआरबी-3 की अतिरिक्त जिम्मेदारी.
– गुमला एसपी हरीश बिन जमा आईआरबी-5 का भी दायित्व संभालेंगे.
– गोड्डा एसपी मुकेश कुमार आईआरबी-8 का भी प्रभार संभालेंगे.
– सिटी एसपी धनबाद ऋत्विक श्रीवास्तव को रेल एसपी धनबाद की भी जिम्मेदारी
– जमशेदपुर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग रेल एसपी जमशेदपुर का कार्य भी देखेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.