फिर लौटा Corona! 4 हज़ार से ज्यादा Active Cases, 4 New Variants, बुजुर्गों पर कहर बन रहा Corona! Patna में मिले 6 नए केस

0

नई दिल्ली/पटना |  हेल्थ रिपोर्टर। कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण एक बार फिर देशभर में पैर पसारने लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 276 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,302 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण से 7 की मौत, महाराष्ट्र सबसे प्रभावित

जानकारी के अनुसार, 7 में से 4 मौतें महाराष्ट्र, 1-1 दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु में हुई हैं। 581 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली, जिससे कुल रिकवर मरीजों की संख्या 3281 हो गई है।

बिहार में भी बढ़ रहे मामले, पटना में एक्टिव केस 24 तक पहुंचे

राजधानी पटना में मंगलवार को 6 नए केस मिले, जिससे कुल एक्टिव मामलों की संख्या 24 हो गई। अच्छी बात यह है कि अब तक 6 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण की गति धीमी जरूर है, लेकिन सतर्कता जरूरी है।

बुजुर्गों पर फिर मंडरा रहा है खतरा

नए संक्रमितों में से 3 मरीज 65 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, जिनकी उम्र 66, 55 और 73 वर्ष बताई गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि टीकाकरण के बाद इम्युनिटी कम होना और वायरस के नए म्यूटेशन इसका कारण हो सकते हैं।

बड़ी चुनौती: अस्पतालों में भी फैल रहा संक्रमण

एम्स पटना, आईजीआईएमएस और एनएमसीएच जैसे अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स और मेडिकल छात्र भी संक्रमित पाए गए हैं। यह दर्शाता है कि हॉस्पिटल की संक्रमण रोकथाम प्रणाली कमजोर पड़ी है। इससे सामान्य मरीजों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।

जांच व्यवस्था पर उठे सवाल, निगरानी सिस्टम जरूरी

अब तक कुल 30 पॉजिटिव मरीजों में से 16 सरकारी और 14 निजी लैब से पुष्टि हुई है। एनएमसीएच की लैब में 15 सैंपल की जांच में 1 केस पॉजिटिव मिला। यह स्पष्ट करता है कि जांच व्यवस्था को और मजबूत करना ज़रूरी है।

देश के इन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय केस

राज्य एक्टिव केस
केरल 1416
महाराष्ट्र 494
गुजरात 397
दिल्ली 393
पश्चिम बंगाल 372
कर्नाटक 311
तमिलनाडु 215
उत्तर प्रदेश 138

बिहार में 11 सक्रिय मामले, लेकिन पटना में अकेले 24 एक्टिव केस हैं स्थिति भयावह होती जा रही है।

कोविड के चार वेरिएंट बना रहे हैं चुनौती

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और एनबी.1.8.1 वेरिएंट के चलते केस बढ़े हैं। इनमें NB.1.8.1 एक नया सब-वेरिएंट है, जिसे WHO ने ‘वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग’ के रूप में नामित किया है। यह वेरिएंट भारत में पहली बार मिला है और इसके प्रभाव अभी अस्पष्ट हैं।

सरकार की अपील: घबराएं नहीं, सतर्क रहें

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। लोगों से अपील की गई है कि वे भीड़भाड़ से बचें, मास्क पहनें और कोविड नियमों का पालन करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.