‘पानी नहीं है…एयरपोर्ट, इंस्टीट्यूशन और सिस्टम का हाल बेहाल है’: अभिनेत्री ने खोल दी पाकिस्तान की पोल

0

भारत द्वारा पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के ठिकानों पर किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाक खुद को विजेता बताकर अपनी खुद ही ताली पीट रहा है। दुनिया में अपनी जीत की कहानी बता रहे पाकिस्तान की पोल खुद वहां के लोग ही खोल रहे हैं। भारत ने पहलगाम आंतकी हमले के बाद सिंधु जल समझौता अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है जिसके बाद पाकिस्तान में जल संकट गहराता जा रहा है। अब पाकिस्तान के एयरपोर्ट तक में पानी नहीं मिल रहा है। यौम-ए-तकबीर के मौके पर जब पाकिस्तान खुद के परमाणु शक्ति बनने का जश्न मना रहा था उसी दिन वहां एक अभिनेत्री ने एयरपोर्ट से पाकिस्तान को उसकी असलियत दिखा दी है।पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हिना ख्वाजा बायत ने एयर सियाल में यात्रा के बाद कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बिगड़ी हालत की पोल खोली है।

बायत ने पाकिस्तान की सार्वजनिक और निजी सेवाओं की गिरती हालत को लेकर अपनी चिंता जताई है। बायत ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए बताया है कि देश के सबसे व्यस्त कराची एयरपोर्ट में पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं तक नहीं हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “यौम-ए-तकबीर, मायूसी और निराशा में बदल गया है। हम एक ऐसा देश क्यों बन गए हैं जो खराब सेवा, कमजोर व्यवस्था, लापरवाही, टूटे हुए सिस्टम और संस्थागत बर्बादी को बस चुपचाप सहता चला जा रहा है? शायद इसलिए क्योंकि हम हर गलत चीज़ को किसी न किसी तरह सही ठहराने की कोशिश करते हैं और आम नागरिक की रोज़मर्रा की बुनियादी ज़रूरतों की जगह, बेकार कामों को तरजीह देते हैं। अब वक्त आ गया है कि हम ज़िम्मेदारी लें और हालात सुधारें, जश्न मनाने से पहले ज़रूरी है कि हालात को सही किया जाए।”

हिना ख्वाजा बायत ने कराची एयरपोर्ट के बाहर से एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह कह रही हैं, “जब हमें पाकिस्तान की अचीवमेंट्स का जश्न मनाना चाहिए। मैं यह देख रही हूं कि यहां पर किसी भी वॉशरूम में पानी नहीं है, लोग वज़ू करना, नमाज़ पढ़ना चाह रहे हैं बच्चों को लेकर वॉशरूम जाना चाह रहे हैं लेकिन पानी नहीं है। हमारा एयरपोर्ट, इंस्टीट्यूशन और सिस्टम का ये हाल क्यों हो गया है और कोई यह मानने को राजी नहीं है कि ये गलतियां हैं जिन्हें ठीक करने की ज़रूरत है।” उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के वॉशरूम तक में पानी नहीं मिल पा रहा है और यह बेहद अफसोस की बात है।

पाकिस्तान बेशक दुनिया में अपनी जीत का ढिंढोरा पीटता रहे लेकिन उसके देश के लोग ही उसकी हकीकत को उजागर कर रहे हैं। लाखों-करोड़ों लोग पाकिस्तान में समस्याओं का सामना कर रहे हैं। कहीं पानी नहीं है तो कहीं खाना नहीं है लेकिन फिर भी पाकिस्तान को अपनी फर्जी जीत का फर्जी जश्न जश्न मनाना ज़रूरी लग रहा है। हर बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने आने का नाम नहीं ले रही है। जब पाकिस्तान को अपनी आर्थिक हालात की चिंता करने की ज़रूरत है ऐसे में वो हथियारों पर खर्च कर रहा है और परमाणु बम की धमकी दे रहा है। लेकिन जनता की आवाज़ पाकिस्तान कब तक दबा सकता है, वो पाकिस्तान की पोल खोलते ही रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.