मच गया शोर बिरौल में…4 स्थानों से निकला गणपति विसर्जन जुलूस, मटकी फोड़ में लगे जमकर गणेश के जयकारे

0

जार में धूमधाम से सम्पन्न हुआ गणपति विसर्जन, जयकारों से गूंज उठा इलाका। बिरौल में गणपति बप्पा का भव्य विसर्जन! महिलाओं-युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। मटका फोड़ से लेकर भक्ति गीतों तक – सुपौल में गणपति विसर्जन बना आकर्षण। चार स्थानों से निकला गणपति विसर्जन जुलूस, कड़ी सुरक्षा में हुआ आयोजन। भक्ति गीतों पर झूमीं महिलाएं, जयकारों से गूंजा सुपौल – गणपति विसर्जन शांतिपूर्ण सम्पन्न। एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी और पुलिस बल की निगरानी में सम्पन्न हुआ सुपौल का सबसे बड़ा गणपति विसर्जन@आरती शंकर, बिरौल देशज टाइम्स।

बिरौल में दिखा भव्य गणपति प्रतिमा विसर्जन जुलूस

बिरौल (दरभंगा), देशज टाइम्स। सुपौल बाजार में आयोजित दस दिवसीय गणपति पूजा का समापन सोमवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। पूजा समितियों द्वारा चार स्थानों – सुपौल मंदिर घाट, खेबा, बनदेवी नगर और बाल्मीकि नगर से प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाले गए।

भक्ति गीत और “गणपति बप्पा मोरिया” के जयकारे

विसर्जन जुलूस के दौरान जगह-जगह मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें युवाओं की टोलियां उत्साहपूर्वक शामिल हुईं। महिलाएं भी श्रद्धापूर्वक जुलूस में शामिल हुईं और भक्ति गीतों पर झूमती नजर आईं। पूरा वातावरण “गणपति बप्पा मोरिया, अगले वर्ष तू जल्दी आना” के जयकारों से गूंज उठा।

जुलूस का मार्ग और तालाब में विसर्जन

प्रतिमा जुलूस अपने-अपने पूजा स्थलों से निकलकर सुपौल बस स्टैंड, सिनेमा रोड, पुल घाट, मास्टर चौक, शिवाजी नगर, थाना चौक और हाट गाछी होते हुए गुजरे। इसके बाद पास के तालाबों में श्रद्धालुओं ने भावभीनी विदाई के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया।

प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था

पूरे कार्यक्रम में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए प्रशासन की ओर से सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जगह-जगह पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती रही। एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने स्वयं बस स्टैंड पुलिस चौकी से मॉनिटरिंग की। मौके पर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

पूजा समिति और पदाधिकारियों की उपस्थिति

पूजा समिति के सदस्यों में रविंद्र मंडल, राजेश साह, मुन्ना मिश्र, राजू कसेरा, बिनोद बम्पर, इंदल साह, अमित मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे, जिन्होंने पूरे आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.