सिमरी थाना में सबकुछ नहीं था दुरुस्त! जब पहुंचे SSP Jagunath Reddi, क्या देखा…’प्रशंसा या सजा!’
SSP जगुनाथ रेड्डी का औचक निरीक्षण! सिमरी थाना की गंदगी और लापरवाही पर फटकार। सिमरी थाना में सबकुछ नहीं था दुरुस्त! SSP ने ड्यूटी रजिस्टर में पाई गड़बड़ी, दी सख्त चेतावनी। थाना परिसर गंदा, ड्यूटी रजिस्टर अधूरा – SSP रेड्डी बोले, दोहराई गई गलती तो होगी कार्रवाई।@देशज टाइम्स, दरभंगा।
SSP जगुनाथ रेड्डी ने किया सिमरी थाना का औचक निरीक्षण, लापरवाही पर दी चेतावनी
दरभंगा SSP ने सिमरी थाना का किया औचक निरीक्षण, लापरवाह अफसरों पर गिर सकती है गाज।महिला हेल्प डेस्क से मालखाना तक जांच, SSP रेड्डी ने उठाए कई सवाल – थानाध्यक्ष को हिदायतें। थाना में नहीं थी साफ़-सफ़ाई, OD रजिस्टर भी गड़बड़! SSP दरभंगा ने जताई नाराज़गी।काम में लापरवाही तो सजा तय! SSP ने सिमरी थानाध्यक्ष को दी अंतिम चेतावनी@देशज टाइम्स, दरभंगा।
थाना की कार्यप्रणाली, स्वच्छता, अभिलेखों के रख-रखाव…समीक्षा में नहीं मिली संतुष्टि
दरभंगा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ रेड्डी ने गुरुवार को सिमरी थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना की कार्यप्रणाली, स्वच्छता, अभिलेखों के रख-रखाव, अपराध नियंत्रण में पुलिस की तत्परता और कर्मचारियों की उपस्थिति की गहन समीक्षा की।
सीसीटीवी से लेकर गार्ड रूम तक जांच
निरीक्षण के क्रम में SSP ने थाना परिसर, कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क और परिसर में लगे CCTV कैमरों का मुआयना किया। गार्ड रूम और परिसर की सफाई व्यवस्था को असंतोषजनक पाया गया, जिस पर SSP ने नाराजगी जताई।
ड्यूटी रजिस्टर में गड़बड़ी, थानाध्यक्ष को चेतावनी
निरीक्षण के दौरान OD ड्यूटी रजिस्टर की जांच में सामने आया कि पुलिस पदाधिकारियों की ड्यूटी प्रविष्टियां साफ-साफ और स्पष्ट तरीके से दर्ज नहीं की गई थीं। SSP ने इस पर थानाध्यक्ष को हिदायत दी कि भविष्य में यदि ऐसी लापरवाही दोहराई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सख्त निर्देश: ड्यूटी पर रहे सजगता, नहीं तो होगी कार्रवाई
SSP रेड्डी ने कहा कि OD पदाधिकारी की उपस्थिति थाने की सुचारू कार्यप्रणाली और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनिवार्य है। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि ड्यूटी रोस्टर की नियमित समीक्षा की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि OD पदाधिकारी अपनी ड्यूटी पर समय पर उपस्थित रहें।
प्रशंसा और सजा दोनों का संकेत
निरीक्षण के अंत में SSP ने यह भी स्पष्ट किया कि जो पदाधिकारी ड्यूटी पर तत्परता और शिष्टाचारपूर्ण व्यवहार करेंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा, वहीं जो लापरवाही बरतेंगे, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।