भोपाल में 22 दिसंबर को बिजली कटौती: आकृति ईको सिटी, राजीव नगर, कमला नगर समेत 30 इलाकों में होगी बत्ती गुल, देखें पूरी लिस्ट
Bhopal Power Cut 22 December: भोपाल में 22 दिसंबर, सोमवार को 5 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। आकृति ईको सिटी, राजीव नगर और कमला नगर जैसे 30 से ज्यादा इलाके प्रभावित होंगे। अपने जरूरी काम पहले निपटा लें। ताकि बाद में परेशानी न हो।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक
कमला नगर, ख्वाजा कॉलोनी, राजीव नगर ए सेक्टर और आसपास के इलाके
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक
गुंज नगर, 11 मिल एरिया, आकृति ईको सिटी, कला परिषद, रोशनपुरा, सिंधी कॉलोनी, पुतलीघर, इस्लामी गेट, बजरिया, शाहजहांनाबाद और आसपास के इलाके
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक
तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, चंद्रिका नगर, प्रियदर्शनी, फॉरच्यून ग्लोरी फेस-1 और 2, गुजराती कॉलोनी, डीके कॉटेज, ड्रीम ग्लोरी, लोट्स फेस-1 और आसपास के इलाके
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक
भोपाल टॉकीज चौराहा, नूर महल रोड, अशोका कॉलोनी और आसपास के इलाके