दिल्ली एयरपोर्ट जाने में अब नहीं होगी परेशानी, दिन में 3 घंटे खुली रहेगी द्वारका टनल; फटाफट चेक करें टाइम
गुरुग्राम | दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) जाने के दौरान रास्ते में होने वाली तकलीफों से बहुत जल्दी राहत मिलने वाली है. हरियाणा के गुरुग्राम, सोहना और जयपुर की तरफ से आने वाले लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट जाने में आसानी होगी. दरअसल 29 मई से द्वारका एक्सप्रेसवे पर बनी टनल को हर दिन 3- 3 घंटे के लिए खोला जाएगा. बता दें कि ढाई किलोमीटर कि इस टनल का काम पूरा हो चुका है. इसके लिए समय सीमा भी निर्धारित की जा चुकी है.
द्वारका एक्सप्रेसवे पर बने इस टनल का इस्तेमाल लोग दोपहर 12:00 से 3:00 के बीच कर सकते हैं. वाहनों का दबाव चेक करने के बाद दूसरे फेस में इसे पूरी तरह खोला जाएगा.
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
दिल्ली, गुरुग्राम के यातायात पुलिस और NHAI के अधिकारी ने टनल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही, पहले फेस में तीन-तीन घंटे के लिए से खोलने की सर्वसम्मति जताई. दोपहर का समय इसलिए चुना गया, क्योंकि इस दौरान वाहनों का दबाव अधिक रहता है. ऐसे में वाहन चालकों को एयरपोर्ट पहुंचने में आसानी होगी.
जाम से मिलेगी मुक्ति
इस टनल के खुल जाने से मिलने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी. साथ ही, यातायात व्यवस्था सही होगा. गुरुग्राम यातायात पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दूसरे चरण में टनल को खोलने के लिए जल्द निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल, इस टनल में टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, पानी टैंकर, गैस टैंकर, ट्रैक्टर ट्रॉली को एंट्री नहीं मिलेगी.
2 भागों में सौंपी गई जिम्मेदारी
इस प्रोजेक्ट को 9000 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है, जिसे दो भागों में बांटकर अलग-अलग कंपनियों को निर्माण की जिम्मेदारी सौंप गई थी. इस टनल के शुरू हो जाने से लगभग 30 मिनट में मानेसर से पालम एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा.