इन 5 महिलाओं ने जुर्म की दुनिया में लिखी नई इबारत! नंबर 2 की कहानी जानकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप!

0

औरतें, आदमियों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं होतीं. फिर चाहे वह खेल हो, राजनीति, सिनेमा या ‘जुर्म’.

जी हाँ! जुर्म के क्षेत्र में भी औरतें बिलकुल पीछे नहीं हैं.

यह औरतें वैलेंटाइन के दिन ‘फूल’ या चॉकलेट की मांग नहीं, बल्कि ‘बंदूक’ की मांग करती हैं.

खून की मेहँदी से सजे इनके हाथ इस बात का बयान देते हैं कि किस तरह लोग इनके नाम लेने भर से कांपने लगते थे.

यह सूची उन 5 औरतों की है जिन्होंने समाज के सारे बंधन तोड़कर जुर्म की दुनिया में अपना दबदबा बनाया.

1. फूलन देवी.

उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गाँव में जन्मी, फूलन देवी ने 18 साल की उम्र में बंदूक का सहारा लेकर चलना शुरू किया. उनके गाँव के कुछ ठाकुरों ने उनका सामूहिक बलात्कार किया और उनको मरने के लिए छोड़ दिया. बस! तभी से उन्होंने अपनी नफरत को ताकत बनाया और जुर्म की दुनिया की खतरनाक महिला डकैत बन गईं. उनके ऊपर 40 लोगों की हत्या, डकैती और अपहरण के मामले दर्ज थे. फूलन देवी पर बंडित क्वीन नामक फिल्म भी बन चुकी है इस फिल्म में फूलन देवी का किरदार एक्ट्रेस सीमा ने निभाया था।

2. संतोकबेन जडेजा.

जब पति, सरमन मुंजा जडेजा की हत्या केशव काला के गैंग द्वारा हुई तब संतोकबेन जडेजा ने हथियार उठाना ही उचित समझा. उन्होंने पहले तो अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए हथियार का सहारा लिया लेकिन कुछ समय बाद वे जुर्म की इस अँधेरी दुनिया में खिंचती चली गईं. उन्होंने 14 लोगों को मरवाया और 2 बलातकारियों को पनाह दी जिसके लिए उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनकी मौत 2011 में दिल के दौरा पड़ने से हुई.

3. अर्चना शर्मा.

अर्चना बालमुकुन्द शर्मा, गैंगस्टर बबलू श्रीवास्तव की प्रेमिका थी. पुणे पुलिस सन 2008 से उनके पीछे पड़ी हुई थी. गैंगस्टर रहमान, अर्चना शर्मा द्वारा एक व्यापारी से पैसे ऐठने की कोशिश कर रहा था. फिर एक मर्डर के केस में वह फँस गई. ऐसी खबरें सुनने में आई थीं कि अर्चना शर्मा नेपाल में किसी गैंग द्वारा मारी गईं लेकिन इस खबर का पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है.

4. रेशमा मेमन.

रेशमा मेमन, 1993 के मुंबई बम धामकों के संचालक टाइगर मेमन की पत्नी है. इन्हीं बम धमाकों के कारण सारी मुंबई में दहशत बहुत बड़े स्तर तक फैल चुकी थी. इन बम धमाकों में रेशमा मेमन ने टाइगर मेमन का पूरी तरह से साथ दिया था. अब ऐसी खबर सुनने में आई है कि रेशमा मेमन अपने पति के साथ पाकिस्तान के कराची शहर में रहती है. पुलिस ने रेशमा मेमन पर रेड कार्नर नोटिस भी जारी कर रखा है.

5. शोभा अय्यर.

शोभा अय्यर एक और प्रभावशाली ‘लेडी डॉन’ का नाम है. शोभा अय्यर के रूप-रंग और डील-डौल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. यह जानकारी की कमी इस लेडी डॉन को और ज्यादा खतरनाक बना देती है. पुलिस ने शोभा अय्यर पर भी रेड कार्नर नोटिस जारी कर रखा है.

ऐसी औरतें बहुत जल्दी ‘लेडी डॉन’ के नाम से प्रचलित हो जाती हैं.

इन सब की जिंदगियां सिर्फ एक ही सच की ओर इशारा करती हैं कि अपराधी पैदा नहीं होते, बनाए जाते हैं और इनको बनाने वाला समाज के अलावा और कोई नहीं होता.

यह समाज ही है जिसे सुधरने की ज़रुरत है वरना सिर्फ डींगें हांकने से क्या फायदा?

Leave A Reply

Your email address will not be published.