टॉप ऑर्डर से लेकर विकेटकीपर जुरेल तक…लॉर्ड्स में भारत की हार के यह रहे कारण

0


लॉर्ड्स में खेले गए एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम को करीबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है. इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को मिली हार

IND vs ENG: लॉर्ड्स में खेले गए एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम को करीबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है. इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने पांचवें दिन के पहले सेशन में ही अपने तीन विकेट गंवा दिए और स्कोर 82 रन पर सात विकेट हो गया था. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने जिस तरह से निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर पारी को संभाला, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. इस मैच में भारत की हार के कई कारण रहे हैं.

बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप

भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस हार का एक सबसे बड़ा कारण रहा है. पहली पारी में ऐसा लग रहा था कि भारत कम से कम 30-40 रन की बढ़त ले लेगा, लेकिन अंतिम 4 विकेट सिर्फ 11 रन पर गिर गए. इसके बाद दूसरी पारी में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कम स्कोर का पीछा करते हुए फ्लॉप साहित हुए. चौथे दिन के आखिर और आखिरी दिन की शुरुआत में लगातार विकेट गिरे, जो हार की बड़ी वजह बनीं.

भारत ने लुटाए ढेर सारे एक्स्ट्रा रन

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को 32 एक्स्ट्रा रन दिए, जिनमें से 25 रन बाई के थे. इसमें विकेटकीपर ध्रुव जुरेल की भी भूमिका रही, जो ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग कर रहे थे. हालांकि, कई ऐसे मौके थे जहां जुरेल की गलती नहीं थी, लेकिन गेंदबाज रनों की चिंता किए बिना अनियंत्रित तरीके से स्विंग डालते रहे. यही अतिरिक्त रन अंत में टीम इंडिया को सबसे ज्यादा भारी पड़े.

यह भी पढ़ें: “जीत के लिए नहीं खेले जडेजा”, लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार पर भड़के संजय मांजरेकर

पंट की चोट पड़ी महंगी

टीम के विकेटकीपर और उपकप्तान ऋष्भ पंत की चोट भी कहीं न कहीं इस हार का एक बड़ा कारण रही. पहली पारी में वह चोट के कारण असहज दिख रहे थे और काफी हड़बड़ाहट कर रहे थे. उन्होंने 74 रन अपने आतिशी अंदाज में बनाए और फिर दूसरी पारी में कुछ कर ना सके. उनका फील्ड पर न होना भी भारत के लिए खराब साहित हुआ. वो फिल्ड पर होते हैं तो गेंदबाजों से लगातार बात करते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.