ये बैंक FD पर दे रहे 9% से ज्यादा ब्याज, इतने दिन में ही 2 लाख पर मिलेगा 18200 रुपये का ब्याज

0

New (FD Rate)। हर कोई अपनी कमाई को बढ़ाना चाहता है। ऐसा करने के लिए एक ऑप्शन सबसे बेस्ट है और वो है निवेश। अगर आप किसी सही निवेश विकल्प में अपना पैसा लगाते हैं तो कम समय में ज्यादा रिटर्न कमा सकते हैं। वैसे तो बाजार में निवेश के अनेकों ऑप्शन मौजूद हैं। 

लेकिन, जब सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न देने वाले निवेश विकल्प की बात आती है तो ऐसे में एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit Interest Rate) को ही चुना जाता है। क्योंकि इसमें फिकस्ड ब्याज मिलता है। इसके अलावा, सामान्य नागरिकों की तुलना में सीनियर सिटीजन को बैंक ज्यादा ब्याज ऑफर करते हैं। अगर आप एफडी (FD) में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो इस समय एफडी पर ये बैंक 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। आईये जानते हैं –

 ये बैंक दे रहा सबसे अधिक ब्याज – 

बता दें कि बैंक सीनियर सिटीजन्स को 5 साल की एफडी पर 9.10 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दे रहा है। वहीं, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank FD Interest) ने 1 जून से एफडी ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है।  

बैंक अग आम नागरिकों को अब 4 प्रतिशत से 8 प्रतिशत तक ब्याज दर प्रदान कर रहा है। वहीं, 5 साल की एफडी (FD Rate) पर दर 8.6 प्रतिशत से घटकर 8 प्रतिशत रह गई हैं। वरिष्ठ नागरिक को अब 8.4 प्रतिशत अधिकतम ब्याज मिलेगा, जो पहले 9.10 प्रतिशत था। सभी निवेश पीरियड पर 0.10 प्रतिशत और 5 साल की एफडी पर 0.70 प्रतिशत तक की कटौती की गई है।

आम ग्राहकों को FD पर मिलेगा इतना ब्याज – 

-7 से 14 दिन की एफडी-  4.00 % ब्याज
-15 से 45 दिन की एफडी- 4.25% ब्याज
-46 से 90 दिन की एफडी- 4.50% ब्याज
-91 दिन से 6 महीने की एफडी- 5.00% ब्याज
-6 महीने 1 दिन की एफडी- 7.25% (सालाना यील्ड 7.45% तक) ब्याज
-6 महीने 1 दिन से 9 महीने की एफडी- 5.50 फीसदी  ब्याज
-9 महीने से कम 1 साल की एफडी- 6.00% ब्याज
-1 साल की एफडी- 7.90% (सालाना यील्ड 8.14 फीसदी तक) ब्याज

-1 साल से 15 महीने की एफडी- 8.00% ब्याज
-15 से 18 महीने- 8.25% ब्याज
-18 महीने से 2 साल- 8.10 % ब्याज
-2 साल से 30 महीने की एफडी- 8.15 % ब्याज
-30 से 36 महीने की एफडी- 8.40% ब्याज
-3 साल से कम 5 साल की एफडी- 6.75% ब्याज
-5 साल की एफडी- 8.00% ब्याज
-5 साल से 10 साल की एफडी- 7.25% ब्याज

सीनियर सटीजन को बैंक FD पर दे रहा इतना ब्याज – 

-7 से 14 दिन की एफडी- 4.40% ब्याज
-15 से 45 दिन की एफडी- 4.65% ब्याज
-46 से 90 दिन की एफडी- 4.90% ब्याज
-91 दिन से 6 महीने की एफडी- 5.40%  ब्याज
-6 महीने 1 दिन की एफडी- 7.65 फीसदी (सालाना यील्ड 7.87% तक) ब्याज
-6 महीने 1 दिन से 9 महीने की एफडी- 5.90% ब्याजदर
-9 महीने से कम 1 साल की एफडी- 6.40%  ब्याजदर
-1 साल की एफडी- 8.30 फीसदी (सालाना यील्ड 8.56% तक) ब्याजदर

-1 साल से 15 महीने की एफडी- 8.40% ब्याज
-15 से 18 महीने की एफडी- 8.65% ब्याज
-18 महीने से 2 साल की एफडी- 8.50% ब्याज
-2 साल से 30 महीने की एफडी- 8.55% ब्याज
-30 से 36 महीने तक 8.80 फीसदी (सालाना यील्ड 9.09% तक) ब्याज
-3 साल से कम 5 साल की एफडी- 7.15% ब्याज
-5 साल की एफडी- 8.40% ब्याज
-5 से 10 साल की एफडी- 7.65% ब्याज

Leave A Reply

Your email address will not be published.