WWE में जॉन सीना के लेवल तक पहुंच सकते थे ये भारतीय रेसलर्स, लेकिन किसी ने नहीं दिया भाव

0

WWE यानी वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट, जो इस मौजूदा समय में दुनियाभर में इसमें कभी वो टैग टीम में तो कभी सिंगल्स मुकाबलों में बिना किसी स्पष्ट योजना के दिखाई दिए हैं। इसके बाद भी उनको कई महीनों तक ऑन-एयर नहीं दिखाया जाता है। वहीं इन भारतीय रेसलर्स की शारीरिक बनावट इतनी शानदार थी कि वह पूरी दुनिया में भारतीय रेसलिंग का नाम काफी उपर कर सकते थे।

Jinder Mahal और Khali ने ही जीती थी चैंपियनशिप :-

WWE में भारतीयों के साथ इतने भेदभाव होने के बावजूद भी कुछ रेसलर्स ऐसे रहे हैं जिन्होंने चैंपियनशिप तक जीतकर अपने नाम कर ली थी। इनमें से एक हैं जिंदर महल। उनको साल 2017 में WWE चैंपियन जरूर बनाया गया था। लेकिन उस रन को भी कई आलोचकों ने सिर्फ भारतीय मार्केटिंग रणनीति बताया था।

इसके बाद एक और भारतीय रेसलर्स थे

इसके बाद भी अब WWE भारत में अपने विस्तार की योजना बना रहा है। क्यूंकि ‘Superstar Spectacle’ जैसे शो इसके संकेत हैं, लेकिन जब तक नियमित शो में भारतीय रेसलर्स को ठोस मौके नहीं मिलते, तब तक यह सवाल उठते ही रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.