चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड में जड़ा शानदार शतक, अपनी पारी में ठोके 14 चौके और दो छक्के

0

भारत की अंडर-19 टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। पहले यूथ टेस्ट में भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की है जिसके हीरो रहे कप्तान आयुष म्हात्रे, जो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

म्हात्रे ने सिर्फ 115 गेंदों में 102 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 88.69 रहा, जो टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से बेहद आक्रामक है। जब टीम की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए, तब कप्तान आयुष ने मोर्चा संभाला। उन्होंने विहान मल्होत्रा (67 रन) के साथ मिलकर पारी को संभाला और तेजी से रन जोड़ते हुए टीम को मज़बूत स्थिति में ला खड़ा किया।

इसके बाद अभिज्ञान कुंडू (90 रन) और राहुल कुमार (85 रन) ने भी धमाकेदार बल्लेबाज़ी की और इंग्लैंड के गेंदबाजों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी। आरएस अम्बरीश ने 70 रन की संयमित पारी खेली। इन सभी के योगदान से भारत ने खबर लिखे जाने तक 105.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 506 रन बना लिए थे। वहीं गेंदबाज़ी में इंग्लैंड के लिए एलेक्स ग्रीन ने 3 विकेट, जबकि जैक होम और आर्ची वॉन ने 2-2 विकेट लिए।

आईपीएल 2025 में किया शानदार प्रदर्शन

म्हात्रे आईपीएल 2025 में छा गए थे। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 7 मैचों में 240 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 रन (48 गेंदों में) रहा। खास बात ये रही कि उनका स्ट्राइक रेट 150+ के पार रहा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उनकी विस्फोटक पारी ने सबका दिल जीत लिया, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए थे। उनके प्रदर्शन की तारीफ खुद एमएस धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने की। म्हात्रे की यह फॉर्म भारत के लिए बहुत बड़ी उम्मीद है और ऐसा लगता है कि ये खिलाड़ी भविष्य में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी की रीढ़ बनने की पूरी क्षमता रखता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.