ओला और Ather की टेंशन बढ़ा देगा TVS का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिये कीमत और रेंज
HR Breaking News – (Best Electric Scooter) मार्केट में पिछले कुछ समय में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए गए हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर आने-जाने के लिए एक बेहद ही सुलभ साधन है। अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि TVS का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
TVS के इस स्कूटर (Best selling electric scooter) ने बिक्री के मामले में भी Ola, Ather को पीछे छोड़ दिया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस स्कूटर की रेंज और कीमत के बारे में।
कौन सा है TVS का ये नया स्कूटर-
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि TVS की iQube की बिक्री (TVS iQube on sale) में सबसे आगे रहने के बाद TVS अपने इलेक्ट्रिक फैमिली स्कूटर को अपडेट करने वाली है।
सुत्रो के अनुसार 2025 TVS iQube को आगामी त्योहारी सीजन के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है और इसके साथ ही इसे स्कूटर को कुछ अपडेट (TVS iQube Updates model) के साथ-साथ और वेरिएंट मिलने के आसार है। ये नया मॉडल TVS के ऑल-इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार करेगा।
कब तक लाएगी कंपनी ये बेस्ट स्कूटर-
फिलहाल तो TVS भारत में iQube के 5 वेरिएंट की बिक्री (Sale of variants of iQube) करता है और अप्रैल 2025 के आंकड़ों पर गौर करें तो इस सेगमेंट में बिक्री में सबसे आगे है। जानकारी के अनुसार अपडेट iQube ST वेरिएंट पर आधारित हो सकता है। इस स्कूटर को साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश किया गया था।
इस स्कूटर को नीले कलर में तैयार किया गया था और आगामी 2025 मॉडल इसी कॉन्सेप्ट डिजाइन पर बेस्ड होने की संभावना है।
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड-
इसके साथ ही उम्मीद है कि पावरट्रेन में बदलाव हो सकता है, जिससे अधिक रेंज मिल सकती है। फीचर्स की बात करें तो फीचर्स (TVS iQube features) में भी बदलाव हो सकते हैं। हालांकि इसके बारे में TVS (Top electric scooter) ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
हालांकि आने वाले दिनों में अपडेटेड वर्जन (electric scooter Updated Version) की टेस्टिंग और स्कूटर के बारे में जानकारी दी जा सकती हैं।
TVS iQube के वैरिएंट की कीमत-
अगर कीमत की बात करें तो TVS iQube के वैरिएंट iQube 2.2 kWh की एक्स शोरूम कीमत 1,12,557 रुपये है। अन्य वैरिएंट की बात करें तो iQube Standard, iQube S – 3.4 kWh, iQube ST – 3.4 kWh और iQube ST – 5.1 kWh की कीमत (price of TVS iQube) की तो इन मॉडल की कीमत 1,34,363 रुपये, 1,45,472 रुपये, 1,57,063 रुपये और 1,71,122 रुपये है। आप चाहे तो बजट को ध्यान में रख स्कूटर खरीद सकते हैं।
जानिए कितनी है TVS iQube की रेंज-
बैटरी पर गौर करें तो TVS iQube का बेस मॉडल (TVS iQube battery) दो बैटरी ऑप्शन के साथ आता है। ये दोनों बैटरी 2.2kWh और 3.4kWh। यह 4kW मोटर से चलता है। इस स्कूटर की छोटे बैटरी पैक की टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटा और रेंज (TVS iQube ki range) 75 किमी है।
इसके साथ ही 3.4kWh ट्रिम में 78 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड और 100 किमी की रेंज ऑफर की जाती है। रूटीन लाइफ के लिए ये स्कटर बेस्ट हो सकता है। बता दें कि इस स्कूटर की छोटी बैटरी को चार्ज होने में दो घंटे लगते हैं और बड़ी बैटरी चार घंटे और 30 मिनट में चार्ज होती है।