ये तो सोनम से भी खतरनाक निकली! पति की ‘पसंद’ का उठाया फायदा, मुर्गा-भात में जहर मिलाकर परोस दिया खाना, हुई मौत

0

Jharkhand News: एक नवविवाहिता ने अपने पति की हत्या के लिए उसके मुर्गा खाने की पसंद का इस्तेमाल किया.

Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां सोनम रघुवंशी से भी खतरनाक पति के हत्या की स्क्रिप्ट लिखी गई. यहां एक नवविवाहिता ने अपने पति की हत्या के लिए उसके मुर्गा खाने की पसंद का इस्तेमाल किया. सुनीता नाम की इस महिला ने अपने पति बुधनाथ सिंह को जहर देकर मार डाला. इस हत्या में खास बात यह है कि पत्नी ने पति से ही जहर मंगवाया है. फिर खाने में मिला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

जानकारी के मुताबिक,आरोपित पत्नी सुनीता सिंह ने पहले पति से कीटनाशक खरीदवाया और फिर उसी जहर को खाने में मिलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मंगलवार को सुनीता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. सुनीता ने रविवार को अपने पति के साथ गोदरमाना बाजार में खरीदारी की थी, जहां उसने चूहा मारने की दवा (जहर) खरीदवाई.

महीने भर में पति की हत्या

पुलिस के मुताबिक, 11 मई को बाहोकुदर निवासी 22 वर्षीय बुधनाथ सिंह की शादी छत्तीसगढ़ के विशुनपुर (रामचंद्रपुर थाना) निवासी रघुनाथ सिंह की बेटी सुनीता सिंह से हुई थी. शादी के अगले ही दिन सुनीता अपने मायके चली गई थी. उसने स्पष्ट कहा कि उसे पति पसंद नहीं है. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच पंचायत हुई और 5 जून को सुनीता दोबारा ससुराल लौटी.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

फिर 14 जून को पति-पत्नी बाजार गए, जहां सुनीता ने कीटनाशक खरीदने की बात कहकर पति से जहर खरीदवाया. अगले दिन रात के खाने में सुनीता ने मुर्गा-भात में वही कीटनाशक मिलाकर पति को खिला दिया, जिससे बुधनाथ की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक की मां राजमती देवी की शिकायत पर सुनीता को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

सास पर मढ़ा पति के हत्या का आरोप

इस घटना की तुलना सोनम रघुवंशी हत्याकांड से की जा रही है, जहां भी एक पत्नी पर पति की हत्या का आरोप लगा है. इस मामले में मृतक बुधनाथ सिंह की मां राजमती कुंवर ने बहू पर हत्या का आरोप लगाया. सुनीता ने पहले पूछताछ में अपनी ही सास पर पति की हत्या का आरोप मढ़ा. उसने कहा कि सास जहर मिला खाना उसे देना चाहती थी, मगर गलती से बेटे को खिला दिया. हालांकि पुलिस की सख्ती और साक्ष्यों के बाद सुनीता ने अपना जुर्म कबूल कर कर लिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.