गर्मी की तपिश से राहत दिलाएंगे हिमाचल प्रदेश के यह शानदार हिल स्टेशन, दिल हो जाएगा गार्डन- गार्डन
नई दिल्ली | गर्मियों के मौसम में हर कोई किसी पहाड़ी इलाके में जाना पसंद करता है. आज कल स्कूल- कॉलेज में गर्मी की छुट्टियां पड़ी हुई हैं और यह मौसम घुमक्कड़ लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. गर्मियों से पीछा छुड़ाकर अगर आप भी किसी शांत, ठंडी और खूबसूरत जगह पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए हिमाचल प्रदेश एक बेहतरीन जगह हो सकता है. यहां बर्फ से ढके पहाड़, घने जंगल और ठंडी हवाएं आपकी गर्मी को छूमंतर कर देगी.
गर्मियों में घूमने के लिए यहां कई प्रसिद्ध हिल स्टेशन मौजूद हैं जिनमें शिमला, मनाली, स्पीति घाटी जैसी जगहें शामिल हैं. यहां हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं और प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेते हैं.
यहां मिलेगी शांति
ऐसा ही एक हिल स्टेशन डलहौजी है, जो हिमाचल के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक माना जाता है. यह पांच पहाड़ियों पर बसा हुआ है. उन लोगों के लिए खास है, जिन्हें शांत और प्राकृतिक वातावरण की तलाश रहती है. सोलन जिले में स्थित कसौली भी पर्यटकों के बीच काफी पसंद की जाती है. यह पर्वतारोहियों और नेचर लवर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. ऐसे ही एक जगह धर्मशाला है, जो काफी शांत और प्राकृतिक सौंदर्य से सराबोर मानी जाती है. यहां आपको प्रकृति के सुंदर नजारों का आनंद मिलेगा. साथ ही, मानसिक शांति भी महसूस करेंगे.
मनाली, शिमला और कुल्लू भी ख़ास
हिमाचल प्रदेश का मनाली भी काफी लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. जो लोग रोमांच पसंद करते हैं उनके लिए यह बेहद खास जगह साबित हो सकती है. ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी एडवेंचर्स एक्टिविटी यहां की जा सकती हैं. बता दें कि शिमला केवल प्राकृतिक शहर ही नहीं है बल्कि यह एक ऐतिहासिक शहर भी है. यहां माल रोड, पुराने चर्च और राजसी इमारतें पर्यटकों का मन मोह लेती हैं. इसके अलावा, कुल्लू घाटी भी पर्यटकों के बीच अपनी खूबसूरती के लिए काफी मशहूर है. गर्मियों के मौसम में यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है.