शॉपिंग का हॉटस्पॉट बनी दिल्ली की यह मार्केट, कम दाम के बावजूद मिलते हैं बेस्ट क्वालिटी के कपड़े

0

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की कई मार्केट ऐसी हैं, जो अपनी अलग- अलग पहचान बनाए हुए हैं. कोई मार्केट जूतों के लिए प्रसिद्ध है, कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए और कोई कपड़ों के लिए. जब भी दिमाग में शॉपिंग की बात आती है, तो चांदनी चौक, सरोजिनी नगर और लाजपत नगर जैसी मार्केट का नाम ही ध्यान में आता है.

आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां आप बेहद कम कीमत पर किफायती दामों में कपड़े खरीद सकते हैं. इस मार्केट में अगर आप केवल ₹1000 लेकर जाते हैं, तो भी आप अच्छी- खासी खरीदारी कर सकते हैं.

एशिया की सबसे बड़ी थोक कपड़ा मार्केट

जिस मार्केट की हम बात कर रहे हैं उसका नाम गांधीनगर मार्केट है. इसे दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे एशिया के सबसे बड़े रेडीमेड और फैब्रिक थोक बाजार के रूप में जाना जाता है. यहां की दुकानों से देशभर में सामान सप्लाई किया जाता है. उन लोगों के लिए यह मार्केट किसी जन्नत से कम नहीं है, जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें यहां कम दामों में अलग- अलग वैरायटी का कपड़ा मिल जाता है. यहां टी- शर्ट की रेंज ₹50 से शुरू होकर क्वालिटी के हिसाब से बढ़ती जाती है. ₹100 से ₹150 में यहां कुर्तियां, ₹200 में पार्टी वियर ड्रेस और ₹150 से ₹200 में जींस भी मिल जाती है.

हर उम्र के लिए हैं कपड़े उपलब्ध

यहां लड़कों, लड़कियों और हर उम्र के लोगों के लिए कपड़े उपलब्ध हैं. जींस, शर्ट, लड़कियों के टॉप, कुर्ती, सूट, साड़ियां, बच्चों के कपड़े, पार्टी वियर, ऑफिस वियर के साथ हर प्रकार का प्रोडक्ट यहां अवेलेबल है. अगर आप इतना कुछ जानकर ही इस मार्केट में शॉपिंग के लिए पहुंच जाते हैं, तो आप शायद गलती कर बैठेंगे. आपको बता दें कि यहां आपको होलसेल भाव में कपड़ा मिलता है. अगर आप इस मार्केट में शॉपिंग करने के लिए आना चाहें, तो आपको नजदीकी मेट्रो स्टेशन सीलमपुर पड़ेगा. यहां उतरकर आप पैदल भी इस मार्केट में पहुंच सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.